फुटबाल प्रतियोगिता पेनल्टी शूट पर दलीराजहरा 1 गोल विजय रहा
नगरी/ सप्त ऋषि फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हाईस्कूल मैदान नगरी में 20 से 25 अगस्त तक किया जा रहा । जिसमे दूर दूर जिले अंबिकापुर, बिलासपुर, कोंडागांव, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, जगदलपुर, नारायणपुर समेत पड़ोसी राज्य ओडिशा की टीम साथ ही दूर दूर से टीम ने अपना प्रदर्शन दिख रहे है ।

शनिवार को सेमीफाइनल मैच यूनिक फुटबाल क्लब धमतरी और अंबिकापुर और दूसरा सेमीफइनल कालिगा यूनिवर्सिटी सिटी क्लब और गोल्डमाइंस दलीराजहरा के बीच खेला गया वही सोमवार को गोल्डमाइंस दलीराजहरा और यूनिक फुटबाल क्लब धमतरी के बीच फ़ाईनल मैच खेला गया दोनों टीम ने कांटे की टक्कर देखने को मिली वहीं अंतिम परिणाम पेनल्टी शूट पर हुआ जिसमें दो-तीन गोल हुए जिसमे गोल्डमाइंस

फुटबाल प्रतियोगिता पेनल्टी शूट पर दलीराजहरा 1 गोल विजय रहा

फुटबाल क्लब दलीराजहरा 1 गोल कर विजय रहा है प्रथम पुरस्कार 45555 रु.एवं सील्ड प्रदान किया द्वितीय स्थान यूनिक फुटबाल क्लब धमतरी को द्वितीय पुरस्कार 25555 रु शील्ड प्रदान किया गया खिलाड़ियों को जो बेस्ट प्रदर्शन बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट फारवर्ड, बेस्ट गोलकीपर पर आकर्षक इनाम दिया गया है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना पाली द्वारा आयोजित जबर भोजली रैली

बड़ी संख्या में फुटबाल मैच को आनंद उठाने के लिए मैदान के चारों छत पर बैठी हुई दिखाई दिए आवाज लगाते हुए दर्शन गण फुटबाल मैच आनंद उठाते हुए दिखाइए खिलाड़ियों के प्रदर्शन देकर आवाज लगा कर खिलाड़ी का हौसला बढ़ाती हुई दिखाई दिए

फुटबाल प्रतियोगिता पेनल्टी शूट पर दलीराजहरा 1 गोल विजय रहा

मैदान की चारों ओर आसपास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में दिखाई दिए नगरी क्षेत्र में  को लेकर अलग ही बहुत उत्साह दिखाई दी नगरी में वहीं कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि साथ नगर लोगों का कहना है कि अगर मैदान अच्छी तरह से हो जाए तो और मैदान पर घास सूख जाए तो फुटबाल खेलने का आनंद कुछ अलग होगा पहले की मैदान बहुत अच्छा था साथ गिरने पर चोट नहीं लगता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *