बिलासपुर। बिलासपुर में ढाबा संचालक से मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें 8-10 बदमाश ढाबा में घुसकर संचालक पर लात-घूंसे और लाठी से हमला कर दिया। बिना किसी कारण के गुंडागर्दी करते हुए युवक ढाबा में घुस गए और संचालक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की गई। इससे सत्यप्रकाश के सिर पर गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद घायल सत्यप्रकाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
बस्तर दशहरा के आयोजन के लिए प्रत्येक वर्ष 50 लाख रुपए देने का निर्णय
10 बदमाशों ने किया ढाबा संचालक पर लाठी से हमला जानिए मामला
मामले में पुलिस ने हमलावरों पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे में गतौरी-मोहतराई के पास बॉबी ढाबा संचालित है, जिसे गतौरी निवासी सत्यप्रकाश शुक्ला चलाता है। ढाबा में CCTV कैमरा लगा है, जिसमें मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। ढाबा के कर्मचारियों ने सीसीटीवी वीडियो पुलिस को भी दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो गया है।
77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 फरवरी 2024 तक
मारपीट का बदला लेने के लिए लड़कों ने अपने दोस्तों को बुला लिया
बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक से मारपीट करने से पहले बदमाश लड़कों का नेशनल हाईवे पर किसी दूसरे लड़कों से विवाद हो गया था। इस दौरान भी मारपीट हुई। मारपीट का बदला लेने के लिए लड़कों ने अपने दोस्तों को बुला लिया। उन्हें लगा कि उनके साथ मारपीट करने वालों में ढाबा संचालक सत्यप्रकाश भी शामिल था। यही वजह है कि बिना किसी कारण के गुंडागर्दी करते हुए युवक ढाबा में घुस गए और संचालक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
महतारी वंदन योजना के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी
एक दिन पहले ही बुधवार की रात सरकंडा क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ था, जिसका सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। हमलावर युवक बेखौफ होकर बीच सड़क पर बाइक सवारों पर हमला करते नजर आए थे।