आंधी तूफ़ान में 25 लाख का टिन शेड हवा में उड़ा

डोंगरगांव : नगर के जनसहयोग मैदान मे बना टीन शेड पहली आंधी तूफ़ान  बारिश पूर्व हवा के थपेड़ो को नहीं सह सका। मामला है नगर के जनसहयोग मैदान की जहा अभी साल भर पूर्व ही लगभग लाखों की लागत से स्टेडियम का निर्माण कराया गया जिसमे 25 लाख की लागत से बनाये गये टीन शेड जिसका निर्माण अभी एक वर्ष ही लगभग हुआ है

2 मोटरसाइकिल में भिड़ंत 1 युवक राजनंदगांव रेफर

पहली बारिश पूर्व हवा के थपेड़ो से ही अपना दम तोड़ता नज़र आ रहा है रविवार को लगभग 3-4 बजे तेज़ आंधी तूफ़ान के साथ हलकी बारिश हुई जिसमे स्टेडियम मे बने टीन शेड की हालत यंहा हुए भ्रष्टाचार की कहानी अपनी जुबानी बयान कर रहे है। कई टीन शेड तो हवा के साथ इधर उधर उड़ गये थे गरिमत यह रही की टीन शेड से किसी को चोट नहीं आयी, इस मैदान मे अक्सर लोग टहलने, घूमने, खेलने आते है मगर बारिश के चलते लोग नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

आंधी तूफ़ान से गिरे पेड

आंधी तूफ़ान में 25 लाख का टिन शेड हवा में उड़ा

रविवार दोपहर अचानक आये अंधी तूफ़ान बारिश से जिला सहकारी बैंक और यादव होटल के पास एक सूखा पेड जड़ से उखड़ कर गिर गया जिससे रास्ता कुछ देर बाधित रहा। बारिश रुकने के बाद पेड को काट कर हटा दिया गया। गिरे पेड से भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दादू सिंह पाल सीएमओ, नगर पंचायत डोंगरगांव ने बताया कि स्टेडियम में टिन शेड का निर्माण लगभग 25 लाख की लागत से निर्माण किया गया था l शेड उड़ने की जानकारी मिली है मैं उसे दिखवा रहा हूं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *