चोढ़ारानी दाई मंदिर परिसर में 25 मितानिनों का सम्मान स्वास्थ्य सेवाओं में सराहनीय योगदान : सभापति मुकेश जायसवाल
कोरबा :- चोढ़ारानी दाई मंदिर परिसर में मितानिन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र की 25 मितानिनों को उनके सराहनीय कार्यों और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मितानिनों को साड़ी एवं श्रीफल भेंटकर जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल ने सम्मानित किया। सभापति मुकेश जायसवाल ने कहा कि वह उनके सुख दुःख में हमेशा साथ हैं और हमेशा मितानिन दीदीयों एवं जनता की सेवा में निरंतर लगे हैं और लगे रहेंगे।
सभी मितानिन का उत्साह वर्धन किया और सेवा में समर्पित सभी मितानिन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।मितानिन दीदीया 24 घंटे सातों दिन स्वास्थ्य सेवाएं देती है। यह स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कड़ी होती है। मितानिन दीदीया प्रत्येक घर परिवार के स्वास्थ्य के बारे में गंभीरता पूर्वक सोचते हुए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने में दिन – रात सहयोग करने वाली किसी भी समय अस्पताल जाने के लिए तत्पर मितानिन बहनों के हितों के बारे में सोचना हम सबका दायित्व है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत पाली सभापति मुकेश जायसवाल,विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल हरदीबाजार महामंत्री डॉ.विजय राठौर,पूर्व महामंत्री शोभा सिंह जगत,प्रमोद चंद्रा,चंदर मरकाम,बुधवारू नेताम, हनुमान दास मानिकपुरी,दुर्गेश मरावी,विष्णु श्रीवास,द्वारिका यादव आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मितानिन जिला अध्यक्ष प्रेमलता मानिकपुरी,मितानिन अनिता मरकाम,फूल बाई,चमेली बाई,सोनी रात्रे,केरा बाई,विजय कुमारी,भुनेश्वरी,मेम बाई,यशोदा पटेल,रितु नायक,हेमलता पटेल,संतरा बाई कंवर,गायत्री, ललिता,दूंजकूवर,अनिता ध्रुव का सम्मान किया।