बिलासपुर / भारत सरकार द्वारा जिले के 3 अस्पताल को एनक्यूएएस गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया गया है। ये सभी अस्पताल गुणवत्ता के निर्धारित मानकों को पूर्ण करने में सफल हुए हैं।
इनमें कोटा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागांव-सल्का, उप स्वास्थ्य केंद्र मझवानी एवं बिल्हा ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र पेंडरवा शामिल हैं। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अस्पतालों के डॉक्टर एवं स्टॉफ को बधाई दी एवं उन्हें निरंतर जनहित में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने प्रेरित किया।
पुलालीकला में बीज वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि इस साल मई महीने में 28 मई से 31 तारीख के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों में एनक्यूएएस प्रमाणीकरण हेतु केंद्रीय दल के द्वारा मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के मुख्य बिन्दुओं में सेवाओं की उपलब्धता की स्थिति, मरीजों के अधिकार का पालन, इनपुट (सहयोग/निवेश), सपोर्ट सेवाएं, चिकित्सकीय एवं नैदानिक सेवाएं, संक्रमण की रोकथाम की स्थिति, गुणवत्ता प्रबंधन एवं आउटकम इंडीकेटर को रखा गया था।