सागौन की लकड़ी छोड़ भागे तस्कर, लकड़ी तस्कर मे मचा हड़कंप

There was a stir in the wood smuggler

सागौन की लकड़ी छोड़ भागे तस्कर,लकड़ी तस्कर मे मचा हड़कंप

जांजगीर चापा / थाना मुलमुला छेत्र पैधार ग्राम की लीलागर नदी किनारे तस्कर द्वारा सैगोन पेड़ की कटाई फल फूल रहा है। कीमती लकड़ी की मसीनो से कटाई कर  मोटी रकम मे बेच कर तगड़ा कमाई कर रहे है।40 नग कटी सैगोन की लकड़ी छोड़ भागे लकड़ी तस्कर, अब लकड़ी तस्कर मे हड़कंप मच गया है।

औषधीय पेड़ो की अवैध कटाई बेधड़क जारी

तस्कर करने वालो मे दहशत

मुलमुला पुलिस मोके मे पहुंच कर लकड़ी जप्त कर ली है, और सैगोंन पेड़ को काट कर उस कीमती लकड़ी को इक्क्ठा कर रखे हुए थे  अब तस्करी करने वालो मे दहशत का माहौल है। आखिर सागोंन की कीमती पेड़ को क्यों काट रहा है तस्कर ग्रामीणों को मशीन चलने की आवाज़ सुनाई क्यों नहीं दी,, इन सभी पहलु पर थाना मुलमुला पुलिस जांच मे जुट चुकी, तस्करी करने वालो मे अब संसनी का माहौल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top