भूषण श्रीवास/बिलासपुर :-देश के अभूतपूर्व युवा प्रधानमंत्री जिन्होंने युवाओं को आगे लाने सतत कार्य करते हुए युवा देश को प्रगतिशील राष्ट्र बनाने का कार्य किया, उनके नाम से निर्मित राजीव युवा मितान क्लब द्वारा राजीव जी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में समस्त मितान क्लब द्वारा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में रक्तदाताओं को सूचीबद्ध कर “रक्तदाता पंजी” का निर्माण किया जाएगा।
बिलासपुर विधानसभा समन्वयक शिबली मेराज खान ने बताया की पूर्व की विधानसभा स्तरीय मितान क्लब की बैठक में यह निश्चित किया गया था की समस्त क्लब पदाधिकारियों द्वारा क्लब की सामाजिक गतिविधी को गति देने अपने मोहल्लों में रक्तदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा तथा रक्तदाताओं का रेजिस्टर तैयार करने मुहिम चलायी जाएगी।
21 मई राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समस्त क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा स्वयं का एवं मोहल्लेवासियों का रक्तदान पंजी तैय्यार करने के कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा।समस्त क्लब पदाधिकारी अपने मोहल्लों में उक्त दिनांक को रक्तदान हेतु जागरूकता अभियान चलाकर मितान क्लब पदाधिकारियों द्वारा मोहल्ले में रक्त जाँच शिविर आयोजित की जाएगी जिसमें सभी का ब्लड सैम्पल संग्रहित कर लैब से जाँच करायी जाएगी तत्पश्चात् उन सभी को उनकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
रक्तदान हेतु रक्तदाताओं के रक्त नमूना संग्रह (ब्लड सैम्प्लिंग) करा उनका ब्लड ग्रूप,हीमोग्लोबिन,ब्लड शुगर जाँच कर उनका नाम – मोबाइल नम्बर – पता लिख कर उसका एक रेजिस्टर तैयार किया जाएगा।
समय समय पर रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु जागरूकता अभियान चला रक्तदान की महत्वता बता इस ओर प्रेरित किया जाएगा और सभी क्लब की उनके मोहल्लों के रक्तदाताओं की पृथक – पृथक पंजी रहेगी जिससे आवश्यकता अनुसार जरूरतमंदों की मदद उनके ही वार्ड क्लब के रक्तदाताओं के माध्यम से हो सके, इस व्यवस्था के अंतर्गत आगामी समय में जरूरतमंद व्यक्ति प्रथम अपने मोहल्ले के युवा मितान क्लब के साथियों से सम्पर्क स्थापित कर रक्तदाता से मदद ले सकेगा अगर उसके मोहल्ले में रक्तदाता नहीं मिलता है तो शहर के अन्य क्लब के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान की व्यवस्था करायी जाएगी।
युवा मितान क्लब रक्तदान हेतु किसी विशेष दिवस को एक दिवसीय रक्तदान ना करके पूरे वर्ष 24×7 जरूरतमंदों की मदद करने कार्य करेंगे।
आपसी भाईचारा बढ़ाने और समाज में फैली वैमनस्यता समाप्त करने युवा मितान क्लब द्वारा सेवा – समर्पण – संवाद की भावना को आगे बढ़ाने आगामी भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्यों को गति देने प्रतिबद्ध है ।