बिलासपुर :-आम आदमी पार्टी की प्रदेश सँयुक्त सचिव उज्वला कराडे ने पदयात्रा के संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आप के दिल्ली व पंजाब में किए जा रहे कार्यों को एवँ कांग्रेस -भाजपा के कुशासन को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से पदयात्रा की शुरुआत की गई है.ये पदयात्रा सात दिनों तक चलेगी.कराडे से मिली जानकारी के अनुसार आज पदयात्रा का दूसरा दिन है. आज की पदयात्रा शाम 5 बजे डीपी कॉलेज से प्रारंभ होकर करबला रोड, कानपुर होटल, जूना बिलासपुर, हटरी चौक, लाइफ केयर हॉस्पिटल, करबला तालाब के पीछे से होते हुए रविदास चौक और उसके बाद पुराना बस स्टैंड चौक पर समाप्त हो जाएगी.उज्वला ने बिलासपुर की जनता से इस पदयात्रा को सफल बनाने की अपील की है!