IMG 20230524 WA0222

कोरबा :- जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण का विस्तार किया गया। जिसमें 8 उपाध्यक्ष ,11 जिला महामंत्री तथा 11जिला सचिव बनाए गए हैं इनमें पाली की दीपाली राय को जिला उपाध्यक्ष,नपं पाली की पार्षद श्रीमती सावित्री श्रीवास और इका नेत्री सुमन सारथी को जिला महामंत्री का पद मिला है। जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रभा तंवर ने जिले के विधायकों, मंत्री, सांसद की अनुशंसा पर जम्बो कार्यकारिणी का गठन करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की।

कार्यकारिणी इस प्रकार है-

जिला उपाध्यक्ष- दीपाली राय,विरसती सिंह तन्वर, शिवकुमारी उईके, हरदेव तवर ,राजकुमारी कंवर , फुल बसिया बेबी, रोहिणी मरावी, गणेशी आर्मी

जिला महामंत्री – श्रीमती सावित्री श्रीवास, सुमन सारथी, उमा तंवर, कांति चौहान, मान कुंवर, लकेश्वरी ,रेखा, रामकली गोड़ ,क्रांति टोप्पो, निर्मल कुजुर ,राजमनिया टोप्पो,

जिला सचिव-हेमंत कंवर, सहोत्री, पूर्णिमा दीवान, कुंती महंत, लक्ष्मी तंवर ,सोन कुवर, दिलबसीया आयाम, उमा कुमारी, बीफैया बाई बिझवार ,संतरा बाई दीवान, ललिता बाई दीवान, मीडिया प्रभारी नेहा बिझवार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *