कोरबा/पाली :-आर.बी.आई.ऑल इण्डिया क्वीज कंपटीशन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आत्मानंद स्कूल पाली से अंतरिक्ष मोरसे एवं कृतिका तारले का चयन हुआ है जिला कोरबा के पाली के स्वामी आत्मानंद स्कूल के दो बच्चो का राज्य स्तरीय क्वीज कंपटीशन में चयन हुआ यह चयन आर.बी. आई आल इंडिया क्वीन कंपटीशन के जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के बाद हुआ है कक्षा 9 वी मैं अध्ययनरत छात्र अंतरिक्ष मोरसे पिता ऋषि मोरसे एवं छात्रा कृतिका तारले पिता राजेंद्र तारले ने कोरबा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जो अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे सम्मिलित होंगे। संस्था परिवार ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए राज्य स्तर के लिए शुभकामनाएं दी है।