IMG 20230602 WA0030

बिलासपुर :-ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य शासन के मंशानुसार मस्तूरी विकासखण्ड के बेलटुकरी में संचालित महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) के तहत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे है। रीपा अंतर्गत ग्राम बेलटुकरी में गारमेंट सिलाई इकाई की स्थापना की गयी है। महिलाएं घर की चार दीवारी से बाहर निकल कर स्वयंसिद्धा साबित हो रही है।

IMG 20230602 WA0029

यहां बेलटुकरी रीपा में बिहान से जुड़ी दीदियों द्वारा सिलाई का किया जा रहा है। समूह की सचिव श्रीमती आशा बाई ने बताया कि हमारे द्वारा सिलाई का कार्य विगत अप्रैल माह से शुरू किया गया है। सिर्फ दो महीने में ही लगभग 36 हजार रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हो चुका है। उत्पादित वस्तुओं की स्थानीय स्तर पर बिक्री की जा रही है। उनकी सिलाई का कारोबार अब चल पड़ा है। वर्तमान में स्वामी आत्मानंद स्कूलों से भी ऑर्डर मिल रहे है। महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीपा के तहत हमे आजीविका का साधन मिला है, जिससे हम आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे है। परिवार एवं समाज में सम्मान मिल रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *