बिलासपुर/तखतपुर :-सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में यातायात जागरूकता शिविर एवं विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कुर्मी धर्मशाला स्टेट बैंक के पास में किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवा रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रश्मि आशीष सिंह ठाकुर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक तखतपुर और श्रीमान मुन्ना श्रीवास जी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीमान गरीबा यादव मंडी अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रहा। मुख्य अतिथि माननीय श्री आशीष सिंह ठाकुर जी ने समिति की पहल को सराहा और कहा कि निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करना समाज में इनकी संख्या बहुत कम लोग हैं और समिति के द्वारा इस प्रकार का आयोजन निश्चित रूप से अच्छी पहल है। सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छग का शासन से मान्यता मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया। और भविष्य में सभी प्रकार का सहयोग करने की आश्वासन दिया गया अतिथियों द्वारा सभी रक्तवीरों का प्रोत्साहन करते रहे।
आज 48 लोगों ने रक्तदान किया। समिति द्वारा अतिथियों के कर कमलों से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं हेल्मेट दिया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने शिरकत कर रक्तदान कर रहे युवाओं का हौसला बढ़ाया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास उपाध्यक्ष आकाश यादव सचिव मनोज कश्यप कोषाध्यक्ष संदीप यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि नवतप्पा जैसे भीषण गर्मी के बावजूद भी युवाओं ने मानवता का मिशाल पेश किया। आज 48 यूनिट रक्त संचित किया गया। आज दर्जनों महिलाएं, एवं युवतियों ने शिविर का लाभ उठाएं है । शिविर में 32 लोगों ने नि:शुल्क खून जाँच कराकर अपना ब्लड ग्रुप के साथ हीमोग्लोबिन की मात्रा को जाना। आज के कार्यक्रम में गायत्री परिवार गड़रिया समाज एवं छत्तीसगढ़ समाज कल्याण समिति का विशेष सहयोग रहा।
समाज सेवक नारायण पाली, समिति के सक्रिय संचालक ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, राहुल श्रीवास,दुष्यंत साहू,शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू,मनोज जायसवाल,प्रभात श्रीवास,रमेश साहू,पप्पू साहू,कुशाल सोनकर तीज राम ध्रुव, रोशन नेताम,शत्रुहन श्रीवास,आदि ने शिविर के ऐतिहासिक सफलता दिलाने में सहयोग किए।