IMG 20230605 WA0153

पंडरिया :- पंडरिया जमींदारी के राजा कृष्णराज सिंह का निधन समूचे पंडरिया अंचल के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुये प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी ने भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित किये हैँ।श्री तिवारी ने कहा कि राजा कृष्णराज सिंह धीर व गंभीर ब्यक्ति थे,उन्होंने अपना पुरा जीवन मर्यादित गरिमामय व परोपकारी ब्यक्तित्व के रूप जीया।पूरे पंडरिया जमींदारी मे उनके प्रति काफी सम्मान एवं आदर का भाव था।श्री तिवारी ने राजा साहब के साथ अपने संबंधों का स्मरण करते हुये बताया कि जब मै पंडरिया जनपद अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहा था तब उन्होंने मुझे नैतिक समर्थन देते हुये मेरा मनोबल बढ़ाये रखा।श्री तिवारी ने ईश्वर से प्रार्थना करते हुये राजा साहब की आत्मा को स्वर्ग मे शांति और मोक्ष प्रदान करने की कामना किये तथा राजा साहब के परिवार के लोगों को इस अपूरणीय क्षति से उत्पन्न दुख को सहन करने क्षमता प्रदान करने का प्रार्थना किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *