IMG 20230603 WA0042

भूषण श्रीवास/पंडरिया :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दुर्ग मे आज 8 जून को आयोजित संभागीय सम्मेलन मे शिरकत करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री अर्जुन तिवारी दुर्ग जायेंगे,जहाँ वे भूपेश बघेल सरकार के उपलब्धियों पर अपना वक्तव्य देंगे।इसके बाद श्री तिवारी पंडरिया ब्लॉक के गांव नवागांव (मुसऊ) जायेंगे जहाँ अशोक चंद्राकर के निवास पर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद अपने गृह ग्राम किशुनगढ़ मे श्री सद्गुरु कबीर प्राकाट्य उत्सव मे शामिल होंगे।ज्ञात हो कि वरिष्ठ कबीर पंथी श्री कालिदास मानिकपुरी द्वारा आयोजित इस प्राकाट्य उत्सव मे कबीरधाम जिले के कबीर पंथी समाज के लोग भारी तादात मे इकट्ठे होंगे।श्री तिवारी रात्री विश्राम अपने गृह ग्राम किशुनगढ़ मे करेंगे।श्री तिवारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जून को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ए आई सी सी महासचिव कुमारी शैलजा प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम एवं मंत्री मोहम्मद अकबर जी एक दिवसीय कवर्धा प्रवास पर रहेंगे,इस दरम्यान श्री तिवारी कुमारी शैलजा व मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों मे शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *