बिलासपुर :- बिलासपुर पुलिस द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अभिलाषा परिसर में हुई घटना के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने एक असामाजिक तत्व के कहने पर उल्टा पत्रकार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इसे रतनपुर में हुई घटना की पुनरावृत्ति माना जा रहा है।रतनपुर में पिछले दिनों हुई घटना से सबक नहीं लेते हुए पुलिस ने दोबारा लापरवाही बरतते हुए पीड़ित पक्ष के ऊपर ही मामला दर्ज कर लिया है।शहर से लगे सिरगिट्टी थाने की पुलिस ने इस बार यह कारनामा कर दिखाया है इस घटना को लेकर पत्रकारों में बेहद आक्रोश नजर आ रहा है। शनिवार को सदभाव पत्रकार संघ ने इस मामले में बैठक आयोजित कर नगर विधायक सहित आईजी और एसपी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।वही बैठक में उपस्थित प्रेस क्लब की कार्यकारिणी सदस्य रितु साहू ने बताया कि असामाजिक तत्व द्वारा उनकी दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और धक्का-मुक्की करते हुए गलत नियत से उनका हाथ पकड़कर घसीटा है। इसके बावजूद पुलिस ने उस असामाजिक तत्व के बजाएं पत्रकार पर ही मामला दर्ज कर लिया है।बरहाल पत्रकारों ने सदभाव पत्रकार संघ के बैनर तले बैठक आयोजित कर सोमवार को 12:00 बजे आईजी एसपी और नगर विधायक को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। ज्ञापन के द्वारा सिरगिट्टी पुलिस की इस मनमर्जी वाली कार्रवाई का कड़ा विरोध किया जाएगा। सौंपे गए ज्ञापन में पुलिस प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए इन 3 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर सभी पत्रकार उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा, संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष शर्मा,उपाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा,प्रकाश चंद्र अग्रवाल अखिल वर्मा,जिला अध्यक्ष पंकज खंडेलवाल, सुधीर तिवारी,प्रतीक मिश्रा,आमिर खान,भूषण श्रीवास,अनीश गंधर्व,नीरज शुक्ला संजीव सिंह,लक्ष्मीकांत सूर्यवंशी,राम गोपाल भार्गव सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।