IMG 20230612 WA0257

बिलासपुर :- हाउसिंग बोर्ड कालोनी नगर निगम वार्ड क्रमांक 47 अटल विहार कालोनी चिल्हाटी में विगत दो वर्षो से पानी कम दिया जा रहा है जिससे घरों की टंकी में पानी चढ़ नहीं पा रहा है इस भीषण गर्मी में पानी बिना बहुत परेशानी हो रही है स्ट्रीट लाईट बंद है जिससे रात में साँप बिच्छु का खतरा बना रहता है पिछले साल भी इस समस्या के लिए छ.ग.गृह निर्माण मंडल प्रक्षेत्र बिलासपुर को पत्र लिखा गया था जिसमें कालोनी वासियों के हस्ताक्षर एंव उनके मकान नं.अंकित थे(जिसकी छायाप्रति संलग्न हैं) परन्तु समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ!

IMG 20230612 WA0260

पानी आपरेटर से इस समस्या के विषय में बात करने पर उसके द्वारा बड़े अधिकारियों की लापरवाही की बात की जाती है महोदय को एक और समस्या से अवगत कराना चाहते हैं कि नाली का कचरा निकाल कर घरों के सामने रख दिया जाता है तथा उसे उठा कर नहीं ले जाया, जिससे बहुत ही दुर्गंध का करना पड़ता है तथा अंततः वह कचरा नाली में ही चला जाता है

IMG 20230612 WA0262

अटल विहार योजना के तहत पानी टंकी बना है नगर निगम ठेकेदार को सौंप दिया है ठेकेदार देख रेख में ललित जांगड़े को रखा गया है वही ललित का कहना है कि टंकी का सफाई 16/10/2018 में उसके बाद 26/02/2020 में हुआ उसके बाद अभी तक नहीं किया गया ललित का कहना है कि सफाई के लिए ठेकेदार एंव नगर निगम में शिकायत कर दिया हू

IMG 20230612 WA0261

हाउसिंग बोर्ड कालोनी नगर निगम वार्ड क्रमांक 47 चिल्लाटी में नाली का कचरा निकाल कर घरों के सामने रख जाता है जबकि दो है कालोनी वाले नाली सफाई कर्मचारी रामचरण एंव परशराम को बोलते की कचरा को उठा कब ले जाएंगे सफाई कर्मचारी बोलते हैं रिक्शा खराब है हम दोनों सफाई कर्मचारी ने ठेकेदार एंव नगर निगम को बता दिया है उनका कहना है कि अभी बजट नहीं है अब बताइए नगर निगम के पास रिक्शा बनवाने के लिए बजट पेश करना पड़ेगा नगर निगम के अधिकारियों एंव ठेकेदार इतना लापरवाह है छोटा काम के लिए बजट भी चाहिए और निगम के अधिकारियों ठेकेदार इससे भी ज्यादा मलाई दबा के बैठ गए हैं!

IMG 20230612 WA0264

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *