बिलासपुर/कोटा :- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल पूरी तरह चुनावी मोड में सक्रिय हो गए हैं। प्रदेश सहित जिले में तीसरे विकल्प के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उभर कर सामने आई है। पार्टी के नेता सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरा कर माहौल बनाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को कोटा विधानसभा के युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रांजल आनंद ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में लगभग 50 युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रवेश कराया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय सिंह चौहान, अजय पानीकर,मोहसिन अली सहित तमाम नेता मौजूद रहे। कोटा विधानसभा से नीरज भट्ट ,चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में 50 युवकों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता लेने वाले नीरज भट्ट और चंद्रपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में कांग्रेस और भाजपा से लोगों का मोहभंग हो गया है दोनों पार्टी के नेता केवल आश्वासन की सरकार चलाने में माहिर हैं,ऐसे में लोगों को तीसरे विकल्प के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चुनना चाहिए। इस अवसर पर कोटा विधानसभा प्रभारी और युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रांजल आनंद ने पार्टी में प्रवेश करने वाले युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें तन मन धन से आगामी विधानसभा चुनाव में जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रवेश करने वाले युवा कोटा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में जाकर पार्टी की रीति और नीति से लोगों को अवगत कराएं और पार्टी प्रत्याशी को जिताने में अपना योगदान दें। युवा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रांजल आनंद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान युवा वर्ग से किया।