IMG 20230706 WA0002

पंडरिया :- पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अपने सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत ग्राम डोंगरिया कला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अर्जुन तिवारी का ग्राम पंचायत के सरपंच श्री तामेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व मे भव्य व आतिशी स्वागत हुआ।गांव के प्रवेश द्वार से ग्राम के प्रमुख लोगों,युवक कांग्रेस एवं प्रमुख कांग्रेस जनों ने बैंड बाजे के साथ रैली के रूप मे महामाया मंदिर लेकर गये,मंदिर में पूजा अर्चना के बाद सी.सी.रोड का भूमि पूजन समारोह हुआ,उसके पश्चात बाजे गाजे के साथ गांव के प्रमुख मार्ग से गुजरते हुए सरपंच निवास पहुंचे,रास्ते के चौक चौराहों पर श्री तिवारी का फूल माला एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया गया,पूरे गांव मे उत्सव का माहौल रहा ।ज्ञात हो कि जब श्री तिवारी 1994 से लेकर 1999 तक जब जनपद अध्यक्ष थे तो उन्होंने डोंगरियकला मे खूब विकास के कार्य करवाये, जो गांव के लोगों के जेहन मे आज भी विद्यमान है।इसी तरह जब श्री तिवारी 1995 से 2003 याने 8 वर्षों तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया के अध्यक्ष के रूप मे कार्य करते हुये संगठन के विस्तार मे ग्राम डोंगरिया कला के प्रतिष्ठित मालगुजार स्व.सालिक राम चंद्रवंशी को अपने कार्यकारिणी मे उपाध्यक्ष बना कर गांव गांव मे संगठन को मजबूती प्रदान किये इसको भी लोगों ने याद किया।चंद्रवंशी बाहुल्य इस गांव के तक़रीबन हर परिवार से श्री तिवारी का 28 साल पुराना नाता रहा है।यही कारण है कि श्री तिवारी के स्वागत मे पुरा गांव उमड़ पड़ा ।

IMG 20230706 WA0004

इसके पूर्व श्री तिवारी पंडरिया स्थित रेस्ट हाउस मे अंचल से आये कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाक़ात किये।कबीरधाम जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव के साथ पंडरिया मे राजस्थान स्वीट्स का शुभारम्भ किये और सरस्वती शिशु मंदिर के शाला प्रवेश उत्सव मे भी शामिल हुये,श्री तिवारी देर रात पंडताराई नगर पंचायत में युवक कांग्रेस नेता नीरज सलूजा के निवास पहुँच कर सौजन्य मुलाक़ात किये,तत्पश्चात श्री तिवारी पांडा तराई मे ही कबीर सुपर बाजार व कबीर शापिंग माल भी गये।

IMG 20230706 WA0003

कार्यक्रमों मे श्री तिवारी के साथ सरपंच श्री तामेश्वर कौशिक,श्री दिलदार खान,पंडरिया कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष श्री सुभाष गोस्वामी,अर्जुन चंद्रवंशी,राम बिलास चंद्रवंशी,गामा चंद्रवंशी,दिलीप चंद्रवंशी बीरबल तिवारी,जीत राम चंद्रवंशी,बाला राम चंद्रवंशी,प्रदीप जायसवाल,त्रिलोक निर्मलकर,पालन सिंह बैस, लाला चंद्रवंशी,लीलागर चंद्रवंशी,खगेश चंद्रवंशी,फलित चंद्रवंशी,रोहित चंद्रवंशी,राजेंद्र चंद्रवंशी,दीनदयाल चंद्रवंशी,शंकर चंद्रवंशी,तुलसी चंद्रवंशी, बलदाऊ चंद्रवंशी,छोटू राम चंद्रवंशी,बालकृष्ण चंद्रवंशी,अनिल चंद्रवंशी,दौलत पुरी गोस्वामी,आशा चंद्रवंशी,राजेंद्र पटेल,संतोष साहू,कालू सलूजा,विजय साहू,रोहित साहू,भार्गव शर्मा सुरेश सिंह सहित अनेक कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन श्री कमल चंद्रवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *