IMG 20230805 WA0257

अपने अधिकारों प्रति जन जागरुकता जरूरी

बिलासपुर :- इन दिनों बिलासपुर की सीधी साधी जनता पुलिस के निजात अभियान के नाम पर चल रहे चेकिंग से उबर भी नहीं पाई है कि वही शहर के चौक चौराहे के अलावा बीच सड़क पर वाहन जांच के नाम पर चल रहे पुलिस की अवैध वसूली से त्रस्त हो चुकी है  l चेकिंग पाइंट कहीं भी बना दिया जा रहा है और सफेद और खाकी वर्दीधारी सीधे साधे वाहन चालकों को रोककर अपनी वर्दी का रौब दिखाने में जरा भी कोर कसर बाकी नहीं रख रहे, निर्मित परिस्थिति में जनता तो परेशान हो ही रहीं हैं इसके आलावा यातायात भी प्रभावित होते देखा जा सकता है जिससे पुलिस को कोई मतलब नहीं है l

IMG 20230805 WA0245

पुलिस के द्वारा किये जा रहे वाहन जांच अभियान का माप दंड, पूरा नियम सार्वजनिक हो,इसके लिए राजनीतिक दलों एंव सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर कोई ठोस पहल किया जाना चाहिए ताकि आम जनता को अपने अधिकार और वाहन जांच में शामिल पुलिस के अधिकारों और नियम कायदे की जानकारी हो सके l

IMG 20230805 WA0253

इसी कड़ी में 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से 2-3 घण्टे तक रिंग रोड नं. 2 में न्यूरो हास्पिटल व भार्गव यूरोलॉजी सेंटर के पास पुलिस द्वारा किए जा रहे वाहन जांच में दोपहिया वाहन सवारों को काफी परेशानियों का सामना करते देखा गया, इस दौरान कई वाहन सवार भागने की फिराक में गिरकर चोटिल भी होते देखे गए l

IMG 20230805 WA0252

हमारे दिलों दिमाग के अलावा निश्चित ही आम जनता के मन मस्तिक में भी कुछ नीचे लिखे सवाल बिजली की भांति जरूर कौंध रहे होंगे जिसका जवाब पुलिस के आला अफसरों को सार्वजनिक किया जाना जन जानकारी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा l क्या पुलिस को अधिकार है, कि वह रोके गये वाहन की चाबी निकालकर अपनी जेब में रखे ? भागते हुए वाहन सवारों को रोकने बल प्रयोग करे ? शहर में यातायात बाधित होने वाले स्थानों पर अपना चेकिंग प्वाइंट बना सकें ? वाहन चेकिंग दल में आरक्षको के अलावा किस स्तर के अधिकारी का होना अनिवार्य है? नि :संदेह इसका जवाब आम जनता को मिलना चाहिए l

IMG 20230805 WA0243

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *