IMG20230809170114 scaled

बिलासपुर :- खाटू श्याम मंदिर परिसर,श्याम टाकीज बिलासपुर के पास 05/08/2023 शनिवार से 11/08/2023 गुरुवार प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथा छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण नारी कल्याण समाज,छत्तीसगढ़ी प्रांतीय अखण्ड ब्राम्हण समाज के तत्वावधान में शिव महापुराण कथा का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। जिसमें सभी श्रद्धालुओं इसका लाभ उठा सकते हैं।

IMG20230809165946 scaled

कल दिनांक 09 अगस्त बुधवार को पांचवां दिन रुद्राभिषेक करने वाले दंपति निम्न लिखित हैं:-श्रीमती सस्मिता-सत्येंद्र शर्मा श्रीमती श्वेता-अभिनव गौरहा श्रीमती अन्नी-मुकेश शुक्ला श्रीमती राजश्री-चंद्रेश धर दीवान श्रीमती गरिमा-अभिजीत तिवारी श्रीमती माही-अभिजीत दूबे शर्मिला मिश्रा जी श्रीमती विनोद गौरहा ममता मिश्रा,कामिनी पांडेय,सीमा रानू पांडेय,श्रीमती रश्मि-विनोद शर्मा भी रुद्राभिषेक में बैठे थे।

IMG20230809170042 scaled

इस अवसर पर कथावाचक आचार्य प.पंकज भूषण मिश्र(सिपत वाले)ने कहा कि भगवान शिव ऐसे भगवान है जो अपने भक्तों पर आए बड़े से बड़े संकट को क्षण में दूर कर देते हैं। लेकिन आधुनिकता की दौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य ईश्वर को भूलता जा रहा है,संकट आने पर ही भगवान याद आते है।इसलिए प्रतिदिन भगवान शिव का जाप करने से जीवन के संकट दूर हो जाते है।

IMG20230809170156 scaled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *