बिलासपुर :- बढ़ती गर्मी और प्रदूषण बढ़ने का एक बढ़ा कारण है पेड़ों का लगातार कम होना। आसपास में भी विकास के नाम पर की पेड़ काटे गए। जिससे शहर का तापमान बढ़ रहा है। लेकिन कुछ ऐसा लोग भी हैं जो पर्यावरण को बचाने के लिए सहज पहल कर रहे हैं।जिससे आने वाला कल हरा भरा रहे।
ऐसा ही पहल किए है वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश बाजपेयी एंव विनय मिश्रा ने।शुक्रवार को अपना जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर मनाया। उन्होंने शिव मंदिर सामुदायिक भवन राजस्व कालोनी और स्मृति वाटिका में पौधारोपण जीव जन्तु पक्षियों शीतल वायु एवम् छाया के लिए वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के इस अवसर पर सद्भाव पत्रकार संघ संस्थापक सदस्य के वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी,उमाकांत मिश्रा,आर.के.सक्सेना,राजेन्द्र यादव,राजेन्द्र कश्यप,सुरजीत सिंह चावला,संतोष मिश्रा,उमाशंकर साहू,सुधीर तिवारी,अखिल वर्मा,भूषण प्रसाद श्रीवास,प्रकाश अग्रवाल,ब्रजेश गुप्ता,पंकज खण्डेलवाल,ध्रुव चन्द्रा,गोपाल पटेल,पंडित श्री दिनेश पाण्डे,बजरंग सिंह क्षत्री,जवाहरलाल यादव,विवेक पाण्डे,ओमप्रकाश मिश्रा,एस.एन.परिहार,राजेश अग्रवाल, गुड्डा सदाफले, डब्बू ठाकुर पत्रकार सहित वृक्षारोपण में शामिल हुए l
जन्म दिन को यादगार बनाये- एक वृक्ष लगाये,ताकि यह धरा पुन: हरी-भरी हो सके।