हर सप्ताह मोबाइल मेडिकल यूनिट से होगा स्वास्थ्य परीक्षण,बाजार की जरूरत के अनुरूप प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश

IMG 20230929 WA0459

बिलासपुर :- कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज शहर के तिफरा में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल और ब्रेल प्रेस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने आश्रयदत्त कर्मशाला प्रशिक्षण केन्द्र में चौबीस घण्टों के लिए पूरी तरह समर्पित हेल्थ वर्कर नियुक्त करने कहा। इसके अलावा मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा हर सप्ताह यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हितग्राहियों की जांच करने और मेडिकल सुविधा मुहैया कराने कहा।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा भी की। उन्होंने पूरे इत्मीनान से सभी की बात सुनी। कलेक्टर ने उनकी मांग पर संगीत उपकरण और संगीत शिक्षक उपलब्ध कराने कहा।

IMG 20230929 WA0466

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को बताया गया कि अभी फिलहाल 71 प्रशिक्षणार्थियों ने 5 विधाओं में प्रशिक्षण के लिए अपना पंजीयन कराया है जिनमें से 41 लोग हॉस्टल में रहते हैं। कलेक्टर ने सभी विधाओं में दिए जाने वाले प्रशिक्षण कक्षों जैसे कम्प्यूटर और तकनीक, ब्यूटी पार्लर, कॉमर्स,पेंटिग एवं प्रिंटिंग प्रशिक्षण सहित अन्य का निरीक्षण कर प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने रोजगारपरक कोर्स जैसे टैली का प्रशिक्षण देने कहा जिससे आसानी से इन्हें रोजगार मिल सके। इसके अलावा उन्होंने बाजार की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षित करने कहा। कलेक्टर ने ब्वॉयस एवं गर्ल्स हॉस्टल की भी व्यवस्थाएं देखी। भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए रसोई कक्ष भी देखा। उन्होेंने सख्त हिदायत दी कि भोजन की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।

IMG 20230929 WA0457
कलेक्टर ने दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल का निरीक्षण किया। यहां 190 बच्चे अभी अध्ययन कर रहे हैं। कलेक्टर ने स्कूल में साफ-सफाई सहित स्कूल भवन मरम्मत करवाने के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए।

IMG 20230929 WA0458

इसके अलावा बच्चों की सुविधा के लिए स्कूल में ब्रेल लिपि से मार्ग का चिन्हांकन करवाने कहा। स्कूल में सभी दरवाजों और खिड़कियों में मच्छरों से बचाव के लिए जाली लगाने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने बिलासपुर में संचालित पूरे छत्तीसगढ़ का एकमात्र ब्रेल लिपि प्रेस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर  कुणाल दुदावत, समाज कल्याण की संयुक्त संचालक श्रीमती श्रद्धा मैथ्यू उपस्थित थी।

IMG 20230929 WA0456

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *