बिलासपुर :- 30 तारीक को बिलासपुर की पावन धरा में राष्ट्रीय हिंदू संगठन का 11वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से चंद्रानी कॉटेज उसलापुर में मनाया गया। सर्वप्रथम भारत माता एवम स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित जलाकर पूजा अर्चना किया गया ।।
तत्पश्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी संजय गुप्ता जी के अध्यक्षता में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन को छत्तीसगढ़ में विस्तार एवं राष्ट्रहित में काम करने का वचनबद्ध करते हुए एवं उन्होंने कहा हम कोई राजनीतिक से कोई वास्तव नहीं रखते हुए समाज एवं राष्ट्रहित में ही कार्य करेंगे उनके साथ मंच में विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडित नीरज भूषण मिश्रा जी ने भी सनातन धर्म के प्रकार करना एवम हिन्दुराष्ट्र के बारे में श्री राम की कथा को प्रकाश डालते हुए सभी को साथ रहने की सलाह दिया इसी कड़ी में जिला विधि प्रभारी राष्ट्रीय हिंदी संगठन बिलासपुर से श्रीमती प्रार्थना खंडेलवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय हित में कार्य करने की बात कही जिला अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रहरि ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम आयोजन अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में भीड़ देखने को मिला एंव सम्मानीय वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी,उमाकांत मिश्रा,राजेन्द्र कश्यप,सुरजीत चावला,प्रतीक मिश्रा,भूषण प्रसाद श्रीवास,उमाशंकर साहू,संतोष मिश्रा,डी.के.चन्द्रा आदि अन्य उपस्थित थे ।