IMG 20231012 WA0016कोरबा/पाली :- विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रतिबंध लगने के साथ ही पाली पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है और नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है सभी तरह के अवैध कार्यों पर लगाम लगाने को लेकर पाली पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को बताया कि अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का फ्लैग मार्च पाली थाना से गांधी चौक,शिव मंदिर चौक, व्यव्हार न्यायालय चौक,अटल चौक ,बाजार चौक से होते हुए वापसी पाली थाना पहुंचे।

IMG 20231012 WA0019पाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है और इसी तरह से उनके द्वारा कार्य किया जाता रहे। पाली थाना से एसआई डी.आर.ठाकुर एएसआई पुरुषोत्तम ऊईके,विमलेश भगत,ओम प्रकाश परिहार,धनंजय तिवारी,आरक्षक शैलेंद्र तंवर, गीतेश देवांगन,बिर्जेश कंवर,तिर्की,सुशांत टोप्पो,परमा, संजय डिक्सेना,आदि उपस्थित रहें।

IMG 20231012 WA0015

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *