IMG 20231013 WA0053रंग महल रिसोर्ट में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का पहला सम्मेलन…

जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ का पंजीयन होने के बाद पहला भव्य पत्रकार सम्मेलन चांपा के रंग महल रिसोर्ट में रखा गया। सर्वप्रथम सरस्वती की अराधना के उपरांत कार्यक्रम शुरू करते हुए आयोजक मंडल के द्वारा मंच में बैठे वरिष्ठ पत्रकार तथा संगठन के प्रदेश संरक्षक शंकर पांडे,प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी,प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद अग्रवाल,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल साखरे, प्रदेश सचिव पंकज खंडेलवाल,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव का बड़े ही आत्मीयता से फूल माला से स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि चांपा में इस संगठन का यह पहला सम्मेलन है मैं सभी पत्रकार साथियों का हार्दिक स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं आप सभी के सहयोग से इस संगठन को हम बहुत आगे बढ़ाएंगे और पत्रकारों के हित में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे, कोई भी संगठन गांवों से ही शुरू होता है और वही संगठन बहुत आगे बढ़ता है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि आज से क‌ई वर्ष पूर्व अविभाजित मध्यप्रदेश के दौर में एक पत्रकार साथी जो पुलिस प्रतारणा का शिकार हो रहा था का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बिलासपुर संभाग में घुम घुम कर पत्रकारों को इस घटना की जानकारी देते हुए उन्हें एकत्रित किया गया और आंचलिक पत्रकार संघ का गठन कर इस घटना के खिलाफ काफी संघर्ष कर उस पत्रकार साथी को उस मुश्किल से बाहर निकाला गया ।पत्रकारों का संघर्ष बहुत कठीन भरा होता है ।लेकिन पहले संगठन बहुत कम लोगों का हुआ करता था अब पहले से ज्यादा पत्रकार हो गए हैं और हम अब ज्यादा से ज्यादा मजबूत हो सकते हैं और पत्रकार एकता को ज्यादा से ज्यादा बल दे सकते हैं आने वाले दिनों में हम ज्यादा अच्छे से काम कर सकेंगे। संगठन के बारे में बताते हुए कहा की हमारा संगठन पत्रकार राहत कोष की स्थापना करेगा और जरूरतमंद पत्रकारों का हर संभव मदद करेगा। हम और आप सभी पत्रकार कंधा से कंधा मिलाकर एक दूसरे का साथ देंगें जिससे हम जरूर कुछ अच्छा कर सकेंगे। उन्होंने कहा हम सभी पत्रकार में इतना हिम्मत है कि हम सभी स्वतंत्रता से सच्ची पत्रकारिता कर सकते हैं और बेधड़क करते रहेंगे।उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कई अहम मुद्दों पर हमारा संगठन काम करेगा जैसे राहत कोष की स्थापना,वेब पोर्टल ई पोर्टल को सरकार से मान्यता दिलाने का प्रयास करना महत्वपूर्ण रहेंगे।पाली से दीपक शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन पहले दूसरे नाम से चलता था और हम हमारे वरिष्ठजनों के साथ लगातार काम कर चुके हैं और हमें इनका साथ सदैव मिलता रहा है अब हमें इस संगठन में भी इन सभी का आशीर्वाद मिलता रहेगा। और हम मिलकर इस संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

IMG 20231013 WA0044

पंकज खंडेलवाल ने कहा कि हम सब मिलकर काम करें एक दूसरे का दुख में सभी मिलाकर खड़े हो और सभी पत्रकारिता करते हुए सच का साथ दे और जनता को सच से अवगत करायें। उमाकांत मिश्रा ने कहा कि हमारा संगठन का एक ही महत्वपूर्ण मकसद‌ है कि हम राहत कोष की स्थापना करें और एक दूसरे का साथ लगातार देते हुए संगठन को मजबूत करें, और ऊंचाइयां तक ले जाएं।
मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि वैध – अवैध पत्रकार नहीं होता पत्रकार वह होता है जो सच को सामने लाने की हिम्मत रखता है और एक दूसरे पत्रकार का साथ दे और संगठन को मजबूती प्रदान करें।संरक्षक शंकर पांडे जी ने कहा कि मैं सन् 1979 से पत्रकारिता कर रहा हूं बहुत सारे पत्रकार संघ में रहा लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि इस संगठन को आखिरी समझना है और इस पर अधिक से अधिक काम करके सरकार तक पत्रकारों की समस्याओं को लेकर हल निकलवाना है ,राहत कोष की स्थापना करना है,अधिक से अधिक पत्रकारों को लाभ दिलाने का काम करना है। उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहां की वेब पोर्टल और ई पेपर को भी राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर महत्व दिलाने का हमारा संगठन प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि ब्लॉक और नजदीकी पत्रकार ही एक दूसरे का ज्यादा सहयोग कर सकते हैं यदि पत्रकारों में एकता है तो किसी भी अधिकारी की हिम्मत नहीं होगी कि वह हमारे खिलाफ कुछ गलत इल्जाम लगा दे हमें अपनी ताकत को समझना होगा और एकता स्थापित करते हुए एक दूसरे का साथ देना होगा लेकिन हमें पत्रकारिता के अलावा भी कुछ और काम के बारे में सोचना और करना होगा अच्छे-अच्छे लेखन और किताब भी लिखना चाहिए जिससे हम अपने और परिवार का पालन पोषण और भविष्य को सुरक्षित कर सकेंगे।कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल साखरे की अनुशंसा पर दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार भास्कर डोरले को दुर्ग जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, प्रदेश संगठन सचिव छोटा भाई की अनुशंसा से खिलावन द्विवेदी को सक्ति जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, जांजगीर चांपा की जिला इकाई में अशोक चौधरी को जिला संरक्षक बनाया गया।

मंच का कुशल संचालन चांपा के वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा ने किया।कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

IMG 20231013 WA0064इस सम्मेलन में मुख्य रूप से रायपुर से शंकर पांडे, अनिल साखरे, बिलासपुर से देवदत्त तिवारी, उमाकांत मिश्रा,प्रकाश अग्रवाल, पंकज खंडेलवाल, मनोज श्रीवास्तव, राजेंद्र कश्यप, सुरजीत चावला, ब्रजेश बाजपेई, राजेंद्र यादव, ध्रुव चंद्रा,उमाशंकर साहु, संतोष मिश्रा, भूपेंद्र पांडे, संतोष साहु,अनिश गंधर्व, सुधीर तिवारी,अनीस श्रीवास,नीरज साहु, सागर सोनी, कमलेश,अजय साहु, सुभाष टंडन, लक्ष्मीकांत, रामगोपाल भार्गव, श्याम बंजारे,कमल डुसेजा,अजय द्विवेदी, संजय ठाकुर,रफीक सय्यद, प्रभात राय,पवन वर्मा, भुषण, उजाला प्रभाकर, रविशंकर चौबे,गौतम बोन्द्रे, दुर्ग से भास्कर राव डोरले चांपा से राकेश शर्मा,हेमंत निर्मलकर,सुर्यनारायण मिरी,अखिलेश सिंह,चंद्रशेखर बरेठ,अशोक चौधरी,जांजगीर से दीपक यादव,विभीषण गोस्वामी,विनोद विश्वास,अमन सोनी जैजैपुर से विश्वप्रताप सिंह,बंसत कुमार चंद्रा, देवेन्द्र कुमार,आलोक सोनवानी,छोटा भाई कोरबा पाली से चित्रभुवन सिंह,दिपक शर्मा शिवरीनारायण से दिपक सोनी,अजय कुमार जाहिरे आदि पत्रकार जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *