रावण भाटा में घुसा तेन्दुआ ,नगर में दहशत

गरियाबंद। शहर से लगे रिहायशी इलाके में आज एक बार फिर तेन्दुआ दिखा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में दहशत है। तेन्दुआ , गरियाबंद थाना के वार्ड नंबर 7 रावणभाटा इलाके में देखा गया है , इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार कल बीती रात तक़रीबन 11:30 बजे आवारा कुत्तो के ज़ोर से भौंकने की अवाज से मकनक मालिक की नींद खुली और जब उसने सीसी टीवी कैमरे ख़ूँख़ार तेंदूए को मकान के बाउंड्रीवाल में विचरण करते देखा तो भौचक्का रह गया सीसी टीवी कैमरे के फुटेज पुलिस और वन विभाग को सौंपे है।

वन विभाग और पुलिस की टीम ने तेंदुए की सर्चिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही वहा रहने वालों को अलर्ट किया है कि कालोनी के बाहर बने जंगल में ना जाए।रावणभाटा  में रहने वाले व्याशयी विकास साहू ने बताया कि तेंदुआ उनके घर के पीछे तरफ पहले भी दिखा था। एक हफ़्ते पहले तेंदुएने घर से एक बछड़े को ज़ख़्मी कई चुका है जिससे उसकी मृत्यु भी हो गई

औषधीय पेड़ो की अवैध कटाई बेधड़क जारी

तेन्दुआ से पड़ोसियों में दहशत

उन्होंने बताया कि रावणभाटा कालोनी में तेंदुआ के आ जाने से पड़ोसियों में दहशत बनी हुई है, आलम यह है कि लोग अब अपने घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ा जाए, जिससे कि वहां रहने वाले लोगों को खौफ से निजात मिले।स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्रकार ने रावणभाटा के पास रहने वालों को अलर्ट किया है।

उन्होंने कहा घर के पीछे जंगल है और कई बार तेन्दुआ पानी ता भोजन के तलाश में रिहासी इलाक़े में विचरण करते आ जाते है कल रात तेंदुआ देखा गया है। इसके सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने वहां रहने वालों को अलर्ट करने के साथ ही, तेंदुए को पकड़ने, उसकी सर्चिंग शुरू कर दी है साथ ही पूरे इलाक़े में आज रात से हमारी टीम ग़स्त भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *