मानसिक रोगियों का सिम्स में सीटी स्कैन एवं जांच FREE

बिलासपुर :- कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी की अध्यक्षता में सेन्दरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय के जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। श्रीमती तिवारी ने सिम्स में मानसिक रोगियों के सीटी स्कैन एवं अन्य जांच निःशुल्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को परिसर से अवैध अतिक्रमण जल्द हटाने को कहा है ताकि राज्य के एकमात्र मानसिक अस्पताल की वार्डों एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।

मानसिक रोगियों का जांच निःशुल्क FREE करने के दिए निर्देश

फिलहाल अस्पताल को आवंटित भूमि के लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हुआ है। कलेक्टर अवनीश शरण जीवनदीप समिति के सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि सेन्दरी में राज्य के एकमात्र मानसिक चिकित्सालय की क्षमता 200 बेड की है। अस्पताल में प्रतिदिन 91 ओपीडी मरीज एवं 3 अंतःरोगी मरीज का इलाज होता है। गत वर्ष अप्रैल से दिसम्बर महीने तक कुल 9 महीने में 27 हजार बाह्य रोगी एवं 9 सौ अंतःरोगियों की भर्ती कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया है।

NEW update 2024 प्रशिक्षण एफएलएन : एक नया कदम शिक्षा के क्षेत्र में

अस्पताल की जरूरत के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। समिति की बैठक में अस्पताल को सुदृढ़ करने एवं सुविधाओं के विकास के लिए कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। योग शिक्षकों का मानदेयएक हजार रूपये बढ़ाकर 7 हजार रूपये प्रति माह किया गया अस्पताल की जमीन में भावी विस्तार के लिए ब्लू प्रिन्ट तैयार करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए।

चिकित्सालय में कार्यरत मजदूरों को की गई लगभग छह लाख रूपये की भुगतान की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। बाह्य रोगी मरीजों के बैठने के लिए सीएसआईडीसी दर पर खरीदने का निर्णय भी लिया गया। आय-व्यय की जानकारी भी बैठक में दी गई। इसके अनुसार फिलहाल समिति के खाते में 1.42 लाख रूपये की राशि जमा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ.आर्या ने आभार व्यक्त किया।

मानसिक रोगियों का सिम्स में सीटी स्कैन एवं जांच FREE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *