शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान

बिलासपुर :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान निजात चलाकर अधिक-से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था,

1.260 कि.ग्रा.गांजा कीमती 12000/रूपये को जप्त

जिसके परिपालन में थाना कोनी की सयुक्त पुलिस टीम बनाकर थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई,मुखबिर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के पीपल चौक रमतला रोड ग्राम सेंदरी दबिश देकर उपरोक्त आरोपीे मनोहर खांडे के कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक झोला में कुल 1.260 कि.ग्रा.गांजा कीमती 12000/रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट धारा- 20 बी के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सट्टे के साये में मनेन्द्रगढ़: अवैध व्यापार पर पुलिस प्रशासन की खामोशी

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी,सउनि सुरेन्द्र तिवारी,महादेव कुजूर, प्रकाश तिवारी,मनीष जायसवाल,संजय गोस्वामी, महिला आरक्षक उत्तरी भारती चन्द्रशेखर मरकाम, रमेश टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *