खुली हवा में प्रदूषण फैलाते 8 ट्रकों पर कार्रवाई, बिना तारपोलीन ढके कर रहे थे खनिज परिवहन

विशेष टीम ने आधी रात तक 62 ट्रकों की जांच की

बिलासपुर :- पर्यावरण प्रदूषण का गंभीर कारण बन रहे 8 ट्रक वाहनों के विंरूद्ध बीती रात कार्रवाई की गई। उन्हें संबंधित थानों में खड़ी कर विस्तृत जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर दो संयुक्त टीमों ने कल रात दो अलग-अलग मार्गो पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। एक टीम मस्तुरी मार्ग पर और दूसरी टीम पेण्ड्री बाईपास से बेलतरा तक निरीक्षण किया।

खुली हवा में प्रदूषण फैलाते 8 ट्रकों पर कार्रवाई

टीम ने आधी रात तक दो मार्गों में 62 ट्रकों की जांच की। इनमें 8 ट्रक नियम-कायदों का उल्लंघन करते पाये गए। उनके द्वारा तारपोलीन अथवा ग्रीन नेट ढके बिना खुले में परिवहन किया जा रहा था। इन आठ ट्रकों में से तीन ट्रक को रतनपुर थाने में, 2 ट्रक को मस्तुरी थाने में और 3 ट्रक को खनिज विभाग को आगे की जांच एवं कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है।

इन्टरनेशनल क्लासिकल डांस फ़ेस्टिवल सम्मानित हुए रूपेश कुमार

जिन ट्रकों की जब्ती की गई है उनमें CG 15 AC 2419, CG 10 C 6521, CG10 AL 4539, CG 10 AP 5402, CG 10 BJ 4724, CG 10 C 8033, CG 10 R 1525, CG 15 AC 2255 गौरतलब है कि बिलासपुर एवं इसके आस-पास बड़ी संख्या में कोल वाशरी, राखड़ एवं रेत का परिवहन किया जाता है। नियमानुसार इन्हें ढक कर परिवहन किया जाना है। नहीं ढकने पर इनके डस्ट सड़क और वातावरण में गिरकर प्रदूषण फैलाते हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर इन दिनों प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों के विरूद्ध सघन अभियान छेड़ा गया है। इस तरह धरपकड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर ने सभी ट्रक मालिकों एवं परिवहन कर्ताओं को नियमों के अनुरूप कारोबार चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

खुली हवा में प्रदूषण फैलाते 8 ट्रकों पर कार्रवाई, बिना तारपोलीन ढके कर रहे थे खनिज परिवहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *