बिलासपुर :- आवारा मवेशी हेतु संगीता चैरिटी का गठन बिलासपुर में किया गया जिसमें आवारा मवेशियों के खाने-पीने परवरिश एंव निःशुल्क इलाज की व्यवस्था शालिनी मिश्रा द्वारा की जाती है एवं शहर में जो भी मवेशी दुर्घटनाग्रस्त या बीमार रहते हैं
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी, 242 पदों के लिए निकाली थी भर्ती
उनका भी इलाज किया जाता है विगत दो वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है एवं सभी मवेशी गोकुल नगर गौठान में रहते हैं भविष्य में संस्था की अन्य योजनाए मवेशी हित में रहेगी एवं अन्य समाज सेवी संस्था भी से सहयोग दे सकती है अपनी स्वेच्छा से