बिलासपुर :- यातायात सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा नियमों की जानकारी के साथ जागरूकता का कार्यक्रम निरंतर जारी हैं जज्बा एजुकेशन,वेलफेयर सोसायटी टीम द्वारा एकता ब्लड बैंक भवन में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर एवम यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का सयुक्त आयोजन किया गया था जिसमे यातायात के उप निरी0 उमाशंकर पांडे व टीम ने निरंतर चलने वाले माह के कार्यक्रम एवम दुघटनाओ से बचाव,सिग्नल का पालन,ई चालान,हाइवे में वाहन के नियम,घायलों की मदद करने बारीकी से उदाहरण के साथ यातायात के नियमों से उपस्थित जन समूह,रक्त दाताओं एव स्टाप को जागरूक किया साथ ही कार्यक्रम में आए रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवम हेलमेट भेट दे कर उत्साह वर्धन किए।
युवा शक्ति समाज सेवी संस्था ने ब्लड बैंक की मांग को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन
आज के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सड़क सुरक्षा के वरिष्ठ सदस्य अशोक श्रीवास्तव,श्रीमति किरण मोहित्रा एवम जिला रोड सेफ्टी सेल के उमाशंकर पांडे रहे इस अवसर पर अतिथियों द्वारा रक्तदाताओ को उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कृत भी किया गया कार्यकर्म का मंच संचालन मुख्य आयोजककर्ता संजय मतलानी ने किया इस अवसर प यातायात पुलिस से जावेद अली,रोशन खेस,भुनेश्वर मरावी रहे।