रायपुर :- राष्ट्रीय सेमिनार 20 एवं 21 को आयोजित की गई है. इसमें जिला स्तर मे स्कूल लीडरशिप प्रतियोगिता में शिक्षिका विधि तिवारी का चयन किया गया है रायपुर में परिषद द्वारा निपटा नई दिल्ली के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित है
47 साल के एक्टर साहिल खान ने की दूसरी शादी फैंस को किया दंग
नवाचार मिड ब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग के लिए विधि तिवारी का चयन
ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा रायपुर में जिला स्तर मे स्कूल लीडरशिप प्रतियोगिता में आयोजित की गई जिसमें कि हमारे जिला कबीरधाम से शिक्षिका विधि तिवारी का चयन किया गया है, उनके नवाचार मिड ब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग के लिए एवं अच्छा प्रस्तुतीकरण देने का प्रयास करेंगी.
विधि तिवारी उनका कहना है कि वह अपने इस राष्ट्रीय स्तर सेमिनार में वह बहुत ही अच्छा प्रस्तुतीकरण देने का प्रयास करेंगी ताकि उनका राज्य और भी आगे जा सके और इस तरीके से हमारे जिले के लिए बहुत ही सराहनीय बात है कि राज्य स्तर में भी उनके कार्य की प्रशंसा की जा रही है सेमिनार राष्ट्रीय स्तर का है