बिलासपुर । खनिज विभाग द्वारा इस कार्रवाई के माध्यम से अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन को रोकने एवं नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही अवैध कार्यों के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है ताकि अवैध खनिजों के उत्खनन को नियंत्रित किया जा सके। विभिन्न माध्यमों से शिकायत/ सूचना प्राप्त होने पर 21 से 22 फरवरी तक खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के कुल 07 मामलों पर कार्रवाई की गई।
बोईदा हायर सेकेंडरी में 12वीं के छात्र-छात्राओं दी गई विदाई
07 मामलों पर खनिज विभाग द्वारा की गई कार्रवाई
मंगला, कोनी एवं मस्तुरी क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध रेत भण्डारण के 02 मामलों में कार्रवाई की गई तथा अवैध रेत परिवहन के 01, अवैध मुरूम परिवहन के 01 व् अवैध चूनापत्थर परिवहन के 03 मामलो पर कार्रवाई करते हुए 05 हाईवा जप्त कर थाना मस्तूरी तथा थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम कोपरा क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन के प्रकरण का निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की राशि एक लाख बहत्तर रूपए जमा कराया गया है।
खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण
जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन, परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जावेगा।
BSP CUP 2024 : राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित
स्थानीय खनिज विभाग में सूचित करें ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।
इस संबंध में लोगों से अनुरोध किया जाता है कि यदि उन्हें किसी अवैध खनिज उत्खनन या परिवहन के बारे में कोई जानकारी हो तो वे स्थानीय खनिज विभाग में सूचित करें ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके। इस कदम से अवैध खनिजों के उत्खनन को रोकने में मदद मिलेगी और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु योगदान दिया जा सकेगा।