लावन्या फाउंडेशन womaniya 2024 सम्मान से विधि तिवारी सम्मानित

रायपुर :- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लावन्या फाउंडेशन रायपुर द्वारा womaniya 2024 सम्मान से सम्मानित किया गया। यह राज्य स्तर पर किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्र जैसे पुलिस वर्ग,समाजसेवी,शिक्षकवर्ग,दिव्यांग,चिकित्सक वर्ग से पूरे राज्य के 51 महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया गया।

यह मेरा सौभाग्य है कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु मेरा भी चयन किया गया।लावन्या फाउंडेशन की पूरी टीम को धन्यवाद लावन्या फाउंडएशन की ओर से रायपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मे विधि तिवारी जी को सम्मान प्राप्त हुआ उनको सरटी र्फीकेट से नवाजा गया इस तरह लावन्या फाउंडेशन में 51 महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें की कई महिलाऐं जो की शिक्षा के क्षेत्र में कई पुलिस विभाग से कई अन्य समाज सेवा ऐसे अन्य अलग-अलग क्षेत्रों से उनको बुलाया गया था बहुत ही गर्व की बात है की हमारे कबीरधाम से शिक्षा के क्षेत्र से विधि तिवारी को बुलाया गया

25 वां सालगिरह में आइसक्रीम Foyo का एक्सक्लूसिव आउटलेट्स अब बिलासपुर में

लावन्या फाउंडेशन देती आ रही नि:शुल्क ट्रैनिंग

विगत कई समय से उनके कार्य के लिए उनको सम्मानित किया जा रहा है इतना ही नहीं अपने राज्य के अलावा उनको बाहर आध्रप्रदेश और उत्तराखंड और ऐसे कई राज्य से बुलाया जा रहा है जो की हमारे कबीरधाम के लिए काफी अच्छी बात हैं उनके ट्रेंनिंग को लेकर उनके कार्य को देखते हुए जब उनसे ट्रेंनिंग के बारे में पूछा गया

तब उनका कहना था की अपने ट्रेंनिंग को पायलट प्रोजेक्ट की तरह कावर्धा से शुरू करते हुए पूर्ण राज्य में पाठ्यक्रम की तरह चाहती हैं ताकी सारे बच्चों को मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेंनिंग का फायदा मिल सके और इसको लेकर निरंतर एक वर्ष से प्रयास कर रही हैं जिसमें वे एनजीओ के साथ मिलकर नि:शुल्क ट्रैनिंग भी देती आ रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *