Lok Sabha Political race 2024

छत्‍तीसगढ़ में तीन चरणों में हो सकता है लोकसभा चुनाव, आचार संहिता अगले हफ्ते- प्रदेश में करोड़ 05 लाख 12 हजार कुल मतदाता- अगले हफ्ते आचार संहिता लगने की संभावना

चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की तैयारी

रायपुर । Lok Sabha Political race 2024 छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की तैयारी है है । पहले चरण में बस्तर में चुनाव कराए जाने के साथ ही अगले हफ्ते आचार संहिता लगने की संभावना है । दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर, वहीं तीसरे चरण में दुर्ग, रायपुर, जांजगीर- चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट पर मतदान हो सकता है । निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चुनावों की स्थिति पर गौर करें तो सभी चरणों के चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को एक हफ्ते का समय मिला है ।

लावन्या फाउंडेशन womaniya 2024 सम्मान से विधि तिवारी सम्मानित

इस बार भी वहीं स्थिति देखने को मिल सकती है । इस तारीखों में लगी आचार संहिता 2004- 29 फरवरी 2009- 2 मार्च 2014- 5 मार्च 2019- 10 मार्च 2024- 12 मार्च से 15 मार्च को संभावित प्रदेश में

कुल सीट की संख्या

लोकसभा सीटवार जानकारी कुल लोकसभा सीट- 11 मतदाताओं की संख्या- 2 करोड़ 05 लाख 12 हजार महिला मतदाता- 1 करोड़ तीन लाख 32 हजार 115 पुरुष मतदाता- 1 करोड़ एक लाख 80 हजार 405 तृतीय लिंग मतदाता- 732 दिव्यांग मतदाता- 1 लाख 60 हजार 955 मतदान केंद्र- 24,109 रायपुर में सबसे ज्यादा मतदाता मतदाताओं की संख्या पर गौर करें तो रायपुर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा 23 लाख 42 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहीं सबसे कम बस्तर लोकसभा सीट पर 14 लाख 59 हजार 977 मतदाता हैं । दूसरे सबसे अधिक मतदाताओं वाले संसदीय सीट में बिलासपुर शामिल हैं, यहां 20 लाख 85 हजार 479 मतदाता पंजीकृत हैं ।

Web Series Heeramandi : पहला गाना ‘सकल बन’ रिलीज

मतदाताओं की संख्या

लोकसभा वार मतदाताओं की संख्या लोकसभा क्षेत्र- कुल मतदाता रायपुर- दुर्ग- बिलासपुर- राजनांदगांव- सरगुजा- रायगढ़- कोरबा- जांजगीर- चांपा- बस्तर- कांकेर- महासमुंद- लोकसभा चुनाव में यह व्यवस्था 1. चुनाव पर्यवेक्षकों के नाम व नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे । 2. इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबरों से निपटने के लिए जिला स्तर पर मीडिया मानिटरिंग सेल बनाया जाएगा । 3. राजनीतिक दलों की शिकायत के बाद जिला चुनाव अधिकारियों को तत्काल एक्शन लेना पड़ेगा । 4. दिव्यांग व बीमार मतदाताओं को भी घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी । 5. 80 के बजाय 85 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *