बिलासपुर :- सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ के तत्वाधान में थैलेसीमिया सिकलसेल ब्लड केंसर पीड़ितों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान,निशुल्क खून जांच परीक्षण एवं यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम सामुदायिक भवन बाजार चौक यादव नगर तिफरा में आयोजित किया गया। जिसमे 30 युवाओं ने रक्तदान कर महादानी बने। क्योंकि कहा जाता है रक्तदान महादान होता है।
थैलेसीमिया सिकलसेल ब्लड केंसर पीड़ितों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमान रामशरण यादव जी महापौर नगर निगम बिलासपुर,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान राजेंद्र शुक्ला जी अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी बिलासपुर,विशिष्ट अतिथि अमित यादव सयुक्त महामंत्री,राकेश यादव अध्यक्ष यादव समाज तिफरा,लक्ष्मीनाथ साहू जी ब्लॉक अध्यक्ष,नंदकिशोर यादव अध्यक्ष देशहा यादव समाज आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर में 44 युवक युवतियों,महिला बच्चों ने निशुल्क खून जांच परीक्षण करा कर अपना हिमोग्लोबिन की मात्रा,ब्लड ग्रुप को जाना।
ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण : 150 नए बच्चों को क्रिकेट विधा में पारंगत बनाने का लक्ष्य
थैलेसीमिया,सिकलसेल पीड़ितों के लिए रक्तदान शिविर में 30 यूनिट ब्लड संग्रह
आज के रक्तवीर संदीप यादव 22 बार,रमेश साहू 12बार,आकाश यादव 11 वा बार,अमन कश्यप,हेमलाल साहू, नागेश साहू,करन वर्मा,शुभम चंद्रनाहु,जीतेश कौशिक,विशाल सिंह,शुभम वर्मा,नवीन साहू, दौलत साहू,विवेक मानिकपुरी आदि युवाओं ने बढ़चढकर रक्तदान करने आगे आए । रामशरण यादव जी ने अतिथि के आसंदी से कहा कि रक्तदान महादान होता है।
निश्वार्थ भाव से मानव सेवा करने वाले सर्व मानव जागृत युवा समिति की भूरी भूरी प्रशंशा की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेंद्र शुक्ला जी अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी ने कहा कि समिति का यह कार्य मानव सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय है। मानवता के लिए मिशाल पेश कर रहे है समिति को इसके लिए बधाई के पात्र हैं। अमित यादव सयुक्त महामंत्री ने रक्तदान कर रहे युवाओं को प्रोत्साहित करते रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घनश्याम श्रीवास अध्यक्ष, आकाश यादव उपाध्यक्ष,संदीप यादव कोषाध्यक्ष,मनोज कश्यप सचिव,पप्पू साहू सयुक्त सचिव,दुष्यंत साहू संचालक,सचिन भवानी,देव यादव,अमन कश्यप,हेमलाल साहू,नागेश साहू,करन वर्मा,शुभम चंद्रनाहु, जीतेश कौशिक,विशाल सिंह, शुभम वर्मा,नवीन साहू,दौलत साहू,विवेक मानिकपुरी आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।