मोटर सायकल की चोरी कर घूम रहा था आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर/मोटर सायकल की चोरी कर घूम रहा था आरोपी गिरफ्तार बीती रात मोटर सायकल की चोरी घर से कर घूम रहा था आरोपी पुलिस ने मुखबिर की सुचना से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

मोटर सायकल की चोरी कर घूम रहा था आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि  प्रार्थी सुमित कुमार कैवर्त पिता रामकुमार कैवर्त उम्र 30 वर्ष साकिन निरतू, थाना कोनी, जिला बिलासपुर दिनांक-10/03/2024 को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि करीबन 22.00 बजे से 23.55 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति ग्राम निरतू, स्कुल के पास से इसके मोटर सायकल HFक्रमांक-CG10AQ 0132 कीमती 35,000/- रुपये को चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-90/2024 धारा-379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना और आरोपी पातासाजी किया गया।

बिलासा देवी केंवट विमानतल हवाई सेवा का शुभारंभ

चोरी गये मोटर सायकल की पतासाजी की जा रही थी, जो पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम निरतू में उक्त मोटर सायकल में घुम रहा है जिसकी गतिविधि संदिग्ध है कि सूचना पर थाना कोनी पुलिस टीम हमराह स्टाफ के रवाना होकर संदेही सरजू श्रीवास उर्फ बटाला पिता रामआश्रित श्रीवास को पकड़कर थाना आया।

संदेही का गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जो चोरी करना स्वीकार किये तथा आरोपी सरजू श्रीवास उर्फ बटाला पिता रामआश्रित उम्र 40 वर्ष, निवासी घुटकू बंधवापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.) के कब्जे से चोरी गये मोटर सायकल क्रमांक-CG10AQ 0132 कीमती 35,000/- रुपये को जप्त कर किया गया। आरोपी सरजू श्रीवास उर्फ बटाला पिता रामआश्रित उम्र 40 वर्ष, निवासी घुटकू बंधवापारा थाना कोनी, जिला बिलासपुर(छ.ग.) के विरुद्ध अपराध सबूत मिलने पर धारा 379 आई पी सी में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि संतोष पात्रे, प्र आर रामशंकर पैकरा, आरक्षक महादेव कुजूर, आरक्षक सूरज कुर्रे, आरक्षक अमित यादव, आरक्षक तीजराम साव, आरक्षक रमेश टंडन का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *