
बैकुण्ठपुर – प्रत्येक ग्राम पंचायत में हितग्राही तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए ग्राम पंचायत में सही तरीके से विकास की सर्वाधिक जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव की है।
poco x6 neo : किफायती कीमत के साथ बजट स्मार्टफोन बाजार में हलचल
ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के मंथन कक्ष में संपन्न हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने उपस्थित सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में हितग्राही को लाभ आपके माध्यम से मिलता है इसलिए पूरी सजगता से अपना काम करें साथ ही जनहित के लिए चलाई जा रही प्रत्येक योजना के लिए पात्र हितग्राही जल्द से जल्द लाभान्वित हो सके इसके लिए संवेदनशील होकर अपना दायित्व निभाएं।
योजना के प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित
प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने बैकुंठपुर जनपद पंचायत और सोनहत जनपद पंचायत के समस्त ग्राम सचिवों से ग्राम वार प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस समय प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसकी प्रगति के लिए निरंतर हितग्राहियों से बात करें और प्रत्येक निर्माण स्तर पर प्रगति के लिए लगातार निरीक्षण करें और तीसरी किस्त प्राप्त हितग्राहियों से मिलकर समन्वय बनाएं ताकि हितग्राही को आवष्यक निर्माण सामग्री उपलब्ध हो सके और वह अपने पक्के आवास का सपना जल्द पूरा कर सके।
प्रभारी मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े को अपने बीच पाकर उत्साहित हुए कार्यकर्ता
उन्होने कहा कि मैदानी स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए ही आप ग्राम पंचायत पर कार्यरत हैं इसलिए प्रत्येक ग्रामीण की मदद के लिए सदैव तत्पर रहें प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति का आंकलन करने के बाद बीते दो माह में लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रगति ना रखने वाले ग्राम पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। लंबे समय से राशि आहरण कर अपने आवास का निर्माण नहीं करने वाले हितग्राहियों से राशि वसूली की कार्यवाही कराने के निर्देश भी दिए। इस समीक्षा बैठक में दोनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी व प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण किसी भी तरह के प्रलोभन में ना आएं –
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आम ग्रामीणों की सजगता के लिए निरंतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देष देते हुए सभी ग्राम पंचायत सचिवों को कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह मुनादी कराएं कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही का चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और किसी भी माध्यम से अब कोई नया हितग्राही नहीं जोड़ा जा रहा है। इसलिए ग्रामीण निष्चिंत रहें और उनका क्रम आने पर अपने आप उनके खातों में सीधे राषि आ जाएगी और उन्हे पक्के आवास बनाने के लिए सूचित किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों को किसी भी तरह के प्रलोभन में आने की जरूरत नहीं है।