प्रहार अभियान: 2 व्यक्तियों से 11 लीटर महुआ शराब जप्त
प्रहार अभियान

बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु. से.) द्वारा अवैध शराब माफिया पर अभियान प्रहार के तहत कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अर्चना झा एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में दिनांक 15.03.2024 को बेलगहना पुलिस द्वारा नशे के अवैध कार्यों में संलग्न रहने वालों लोगो के

45 दिनों में लेट मिल ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान

प्रहार अभियान तहत अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही

अवैध शराब विक्री करने वालों पर रेड कर ग्राम फाटकपारा करहीकछार में अवैध शराब बनाने एवं बिकी करने वालों पर कार्यवाही कर आरोपी 1- रोशन मोहले पिता गंगूराम मोहले उम्र 30 वर्ष साकिन फाटकपारा करहीकछार चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से एक सफेद रंग 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में 08 लीटर महुआ शराब, कुल जुमला 08 लीटर महुआ शराब, कीमती लगभग 1200 रू. को जप्त कर आरोपी रोशन मोहले के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुये

राष्ट्रीय एकता शिविर(NIC) 2024 उडिसा में स्वयंसेविका पुनिता करेंगी राजनांदगांव जिले का प्रतिनिधित्व…

आरोपी रोशन मोहले को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा एवं आरोपी 2- महंगू बघेल पिता मालिकराम उम्र 40 वर्ष साकिन फाटकपारा करहीकछार चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से एक सफेद रंग की 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा 03 लीटर हाथ भटटी का बना हुआ महुआ शराब कुल जुमला 03 लीटर महुआ शराब को जप्त कर धारा 34(1) क आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।

85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। रेड कार्यवाही करने में निरीक्षक व्ही के पांडेय चौकी प्रभारी बेलगहना के नेतृत्व में प्रआर भुवनेश्वर मरावी, आरक्षक विजेन्द्र कोल, गोविन्दा जायसवाल, कौशल बिन्झवार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *