36 लाख के चार इनामी नक्‍सली ढेर, कई हथ‍ियार बरामद

बीजापुर/सुकमा। लोकसभा चुनाव से पहले नक्‍सली बड़ी वारदात को अंजाम देने की लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने नक्‍सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दरअसल, मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी हुई जिसमें 36 लाख के चार इनामी नक्सली मारे गए। हालांकि, सर्चिंग के बाद जवानों ने मौके से एके 47 समेत कई हथ‍ियार बरामद किया है। यह मुठभेड़ गढ़चिरौली के कोलामार्का के जंगलों में हुई है।

लोहे का चापड नुमा चाकू लहराते हुए लोगों को डराने धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, गढ़चिरौली पुलिस को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर कोलामार्का के जंगलों में नक्‍सलियों की रहने की खबर मिली। इस पर जवानों ने नक्‍सलियों को घेरने सर्चिंग अभियान शुरू किया। मंगलवार सुबह सी-60 कमांडो ने कोलामार्का के जंगलों में नक्‍सलियों को घेर लिया।

मुठभेड़ में 36 लाख के चार इनामी नक्‍सली ढेर

नक्‍सलियों ने अपने आप को घिरा पाकर जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सी-60 कमांडो के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों ने मुठभेड़ में 4 नक्‍सलियों को मार गिराया।

भाजपा में शामिल हुए अनेक कांग्रेस नेता

मुठभेड़ में नक्‍सली डीवीसी मंगतू, प्लाटून सदस्य कुरसम राजू, डीवीसी मेंबर वर्गीश और प्लाटून सदस्य वेंकटेश मारे गए। ये सभी माओवादी तेलंगाना राज्य समिति के सदस्‍य थे। मारे गए नक्‍सलियों पर 36 लाख रुपये का इनाम है। इसके अलावा जवानों ने घटनास्थल से एक AK-47, एक कार्बाइन, दो पिस्टल समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *