कोरबा। अवैध कबाड़ के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश मिलने के बाद सभी थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने राताखार क्षेत्र में कार्रवाई की। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीलाल पटेल ने राताखार स्थित मायरा इंटरप्राइजेज में जांच की।
सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G
अवैध कबाड़ भंडारण की सूचना मायरा इंटरप्राइजेज में मिला
जैसे ही थाना प्रभारी पटेल को मायरा इंटरप्राइजेज में स्क्रैप के अवैध भंडारण की सूचना मिली तो वे अपने साथ आए स्टाफ और नायब तहसीलदार के साथ वहां इसकी तस्दीक करने पहुंच गए.
1 दिवसीय निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
मायरा इंटरप्राइजेज गोदाम राताखार में बड़ी मात्रा में लोहे का स्क्रैप, टीन, लोहे के पार्ट्स, लोहे के पाइप, लोहे की रॉड, साइकिल और मोटरसाइकिल के पार्ट्स और अन्य लोहे के सामान और पार्ट्स पाए गए।
प्रतिभा उभारने हेतु संस्कार समर क्लासेस का शुभारंभ 26 मार्च से
इस पर धारा 102 के तहत पुलिस ने सात टन अवैध कबाड़ जब्त किया गया। इसके साथ ही मायरा इंटरप्राइजेस गोदाम राताखार को नायब तहसीलदार द्वारा सील कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि कबाड़ के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी रहेगी।