बिलासपुर। पुणे में अंतर विश्वविद्यालयीन महिला बेसबाल प्रतियोगिता में भाग लेने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम 22 मार्च को रवाना होगी। महिला वर्ग में आयोजित होने वाली बेसबाल की यह प्रतियोगिता पुणे स्थित सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी में 24 से 28 मार्च तक चलेगी। इसमें 40 से अधिक टीमें भाग लेंगी।
गौरैया वक्त के साथ एक कहानी बन गई
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने इस प्रतियोगिता के लिए टीम तैयार की। छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में इन खिलाड़ियों का तैयारी चल रहा था। गुरुवार को यह समाप्त हुआ। खिलाड़ियों को समापन दौरान किट वितरण किए गए।
महिला बेसबाल प्रतियोगिता में भाग लेने 16 खिलाड़ियों का चयन
16 खिलाड़ियों की इस टीम का चयन छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में आयोजित इंटर कालेज प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। चयन के बाद पांच दिवसीय कोचिंग कैंप छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में ही लगाया गया है। टीम के कोच अख्तर खान व मैनेजर तरन्नुम खान है। कैंप के दौरान खिलाड़ियों को कोच ने शारीरिक व मानसिक तौर पर भी मैच के लिए तैयार किया है। जिन्हे किट वितरण विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेयी, कुलसचिव शैलेंद्र दुबे, डा. प्रमोद तिवारी संचालक शारीरिक शिक्षा, डा. बसंत अंचल ,मनीष सक्सेना उपस्थित रहे।
क्रीड़ा अधिकारियों ने टीम को मजबूत बनाने एवं बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बहुमूल्य योगदान दिया। सभी का मानना है कि टीम प्रतियोगिता के लायक पूरी तरह तैयार है। वह अच्छा प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा करेंगी।
एसबीआई कार्ड और टाइटन ने मिलकर ‘टाइटन एसबीआई कार्ड’ लॉन्च किया
यह खिलाड़ी करेंगी टीम का प्रतिनिधित्व विश्वविद्यालय की टीम में डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर से साक्षी दीक्षित, भूमिका श्रीवास, के पूजा, प्रतिमा जायसवाल, पुष्पलता यादव ,डीएलएस महाविद्यालय से नेहा यादव , शासकीय पातालेश्वर मस्तूरी कालेज से मुस्कान , पुष्पलता , शासकीय जेपी वर्मा महाविद्यालय से कविता शर्मा, अंजली साहू ,रवीना पटेल , सीएमडी महाविद्यालय से निशा श्रीवास, मेघा तिवारी संदीपनी एकेडमी मस्तूरी आभा कुजूर , शासकीय जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर से आरती ठाकुर व रोशनी कौशिक शामिल हैं।
रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी पेश किया कम रोशनी में फोटोग्राफी, 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में