मूँगेली – जिला स्तरीय जूनियर 17 वर्ष Chess Tournament शतरंज बालक – बालिका चैम्पियनशिप का आयोजन 7 अप्रैल 2024 रविवार को आगर हाई स्कूल दाऊपारा मुंगेली में प्रातः 9.30 बजे से किया जा रहा है । स्पर्धा का आयोजन मुंगेली जिला शतरंज संघ द्वारा किया जा रहा है ।
स्पर्धा के अंतर्गत आयु 17वर्ष से कम के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं
शिक्षिका विधि तिवारी जी को उनके शोध कार्य और नवाचार हेतु पुरस्कृत किया गया
जिला स्तरीय जूनियर में प्रवेश शुल्क
स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार ,प्रमाण पत्र दिए जाएंगे । चयनित चार – चार बालक – बालिका खिलाड़ी दुर्ग में आयोजित 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024 तक छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर 17 वर्ष शतरंज चैम्पियनशिप 2024 में मुंगेली जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे । स्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को आयु प्रमाण के लिए गत वर्ष अध्ययनरत कक्षा की अंकसूची का फोटोकापी या जन्म प्रणाम पत्र लाना अनिवार्य है । स्पर्धा का प्रवेश शुल्क 100 रुपये है ।
मतदाता शपथ 80 हजार से ज्यादा श्रमिकों ने ली
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला संघ के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह – 9669699490 , 9301864802 चेयरमैन श्री विजय वर्मा – 9424167445 , उपाध्यक्ष श्री आशिष मिश्रा – 7898262126 सचिव ओमप्रकाश -9755895752 एवम सदस्य श्री कामता प्रसाद कुर्रे -8349742287 से
संपर्क किया जा सकता है ।