एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार व आरआई पटवारियो की टीम ने 2 दिनों मे ताबड़तोड़ कार्रवाई
डोंगरगांव : नगर सहित क्षेत्र में हो रहे रेत, गिट्टी व मुरुम के अवैध उत्खनन व परिवहन पर राजस्व विभाग ने दो दिनों में आठ हाईवा सहित ट्रैक्टर कारवाही किए एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार व आरआई सहित पटवारियों की टीम ने 2 दिनों में जमकर धरपकड़ अभियान चलाते हुए वाहनों पर कार्रवाई की है। शुक्रवार शाम से शनिवार तक 8 हाईवा एवं ट्रैक्टर सहित कुछ माजदा रडार में आये हैं।
पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
टीम की कमान संभाल रहे तहसीलदार ने मीडिया को बताया कि हाइवा सीजी 08 एल 3178, ट्रैक्टर सीजी 08 एई 1079, हाइवा सीजी 08 एवाय 8339, हाइवा सीजी 07 बीई 1844, हाइवा सीजी 08 एबी 6714, हाइवा सीजी 08 एबी 5227, हाइवा सीजी 08 एडब्ल्यू 0935, हाइवा सीजी 08 एक्यू 8847, हाइवा सीजी 08 एच 8141, हाइवा सीजी 08 को रेत, मुरुम, गिट्टी, ईट व लकड़ी के अवैध उत्तखन्न एवं परिवहन दरम्यान जब्त किया था। वहीं 2 खाली माजदा भी रडार में आये थे। गौण खनिज अधिनियम के मुताबिक सभी जब्त वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। आगामी कार्रवाई हेतु सोमवार को खनिज विभाग को अग्रेषित कर दिया जायेगा।
राजस्व की रडार से दूर माजदा
तहसीलदार प्यारेलाल नाग एवं आरआई कौशल सिन्हा द्वारा मीडिया को जारी जब्त वाहनों की सूची में 8 हाईवा व कुछ ट्रैक्टर के जिक्र हैं। हाईवा के साथ पुलिस अभिरक्षा में रखे गए माजदा को लेकर कोई जिम्मेदारी लेने तैयार नही है। आखिरकार कुछ माजदा को भी अभिरक्षा में रखे जाने के बाद सूची में जिक्र नही होने से चर्चा सरगर्म है।