6 दिनों तक शहर में रही DPL की धूम दर्शको ने आयोजन को खूब सराहा
डोंगरगांव : युवा प्रतिभा प्रोत्साहन संगठन द्वारा आयोजित DPL सीजन 2 फ्लड लाइट cricket league का हुआ समापन।हजारों दर्शक ने अंतिम फाइनल मैच के मनोरंजन का लुत्फ उठाया। 12 टीम में साकेत धाम चार्जर्स, बोधिटोला सुपरजायंट्स,सदर लाइन स्टार्स,सिनेमा लाइन स्ट्राइकर्स बनी सेमी फाइनलिस्ट, वही सिनेमा लाइन स्ट्राइकर्स और बोधिटोला सुपरजायंट्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें ऑनर दुष्यंत साहू व कैप्टन लोकेश वर्मा की टीम सिनेमा लाइन स्ट्राइकर्स ने बाजी मारते हुए 14 गेंद पहले ही मैच जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया।
ऑनर शीतल लोढ़ा और कैप्टन गिरजाशंकर की टीम बोधिटोला सुपरजायंट्स ने अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ उपविजेता रही आयोजन समिति के मार्गदर्शक व संरक्षक विधायक दलेश्वर साहू ने समस्त अतिथिगण, दर्शकगण ,सहयोगियों और आयोजन समिति को सफल आयोजन की बधाई के साथ आभार प्रकट किया।
विजेता टीम को DPL ट्रॉफी 50 हजार नगद के साथ गिफ्ट हैंपर
वही समिति के मुख्य संचालक रजत साहू सहित अब्दुल करीम,अमित ठाकुर,शशांक खोबरागढ़े,विशाल सोनी,सद्दाम खत्री,महेंद्र भोसले,वैभव बोरकर,नवीन अग्रवाल,रोशन पटेल,सोमन साहू,सोमिल,प्रणव साहू व टीम का आयोजन को सुचारू रूप से संचालित कराने में मुख्य भूमिका रही अंतिम दिन ईनामो की रही भरमार,विजेता टीम को DPL ट्रॉफी 50 हजार नगद के साथ गिफ्ट हैंपर दिया गया।
राजस्व द्वारा 2 दिनों में 8 हाईवा सहित ट्रैक्टर जब्त
उपविजेता को स्मृति चिन्ह,गिफ्ट हैंपर के साथ 25 हजार व अन्य नगद पुरस्कार दिया गया मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेस्ट महिला दर्शक का खिताब निशा नखत व प्रभा दिवेदी को मिला, बेस्ट दर्शक पुरुष वर्ग का खिताब जावेद खान जी के नाम हुआ,बेस्ट अनुशासित टीम ऑनर संदीप जैन व कैप्टन जैरी की टीम मटिया कैपिटल्स को मिला,मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बॉलर का खिताब सत्यराज ने अपने नाम किया,
फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे टामन ठाकुर,बेस्ट नवोदित प्लेयर का अवार्ड ईशान उईके ने पाया,बेस्ट बैट्समैन गिरिजाशंकर उईके,बेस्ट ऑलराउंडर लोकेश वर्मा,बेस्ट फील्डर गोल्डी वैष्णव,बेस्ट कैचर टिकेश कुमार ने अपने नाम किया सभी खिलाड़ियों ने अवार्ड के साथ गिफ्ट व नगद पुरस्कार भी प्राप्त किए
DPL सीजन 2 फ्लड लाइट क्रिकेट लीग का हुआ समापन
आयोजन समिति द्वारा सभी टीम के ऑनर,स्पॉन्सर्स व सहयोगकर्ता शैलेश जैन,योगेश जैन,इरफ़ान क़ुरैशी,हरीश द्विवेदी,संजय मुटकुरे,अनिल रूपलानी,लक्ष्मण कदम का मंच में सम्मान किया गया।