नंदिनी अहिवारा – गांधी मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में स्थापित बीटीकेएम कम्युनिटी कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए प्रमाण पत्र एवं युनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे श्री संजय कुमार दुबे, डिप्टी मैनेजर उद्योगिक समाजिक उत्तरदायित्व विभाग जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड दुर्ग, थे। विशिष्ट अतिथि श्री विद्यानंद कुसुवाहा वार्ड पार्षद थे।
गांधी मेमोरियल हायर सेकंडरी स्कूल में प्रमाण पत्र एवं युनिफॉर्म वितरण
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेव्ह .मदर अल्फोंसा संचालक गांधी मेमोरियल स्कूल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ट्रेनी बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा स्वागत गीत एवं कल्चर प्रोग्राम की प्रस्तुति दे कर अतिथिओं का दिल जीत लिया।
DPL cricket league : सिनेमा लाइन स्ट्राइकर्स ने जीता सीजन 2 का खिताब
तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार दुबे, विशिष्ट अतिथि श्री विद्यानंद कुसुवाहा रेव्ह . मदर अल्फोंसा, रेव्ह . सिस्टर ऐनेट,श्री नवीन कलेत के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं युनिफॉर्म प्रदान किया गया। तत्पश्चात बीटीकेएम कम्युनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल रेव्ह . सिस्टर ऐनेट के द्वारा नर्सिंग की शुरुआत एवं,उद्देश्य और सेवा भाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा कम्युनिटी कॉलेज चलाने से छत्तीसगढ़ राज्य एवं आस-पास क्षेत्र के गरीब महिलाओं एवं पढ़ाई छोड़ चुके ड्रापर बालिकाओं केलिए कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार व्यवस्था किया जा सकता है उसी उद्देश्य से ये कम्युनिटी कॉलेज का संचालन किया जा रहा है।
गांधी मेमोरियल में 200 से अधिक महिलाएं और बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं
अभी तक 200 से अधिक महिलाएं और बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। और खुद आत्मनिर्भर हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार दुबे ने अपने अतिथि भाषण में संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए काफी तारीफ कि और बधाईयां भी दी।उन्होंने कहा कि एक छोटा सा फीस लेकर इतनी बड़ी काम करना कोई आसान काम नहीं है। कह कर ट्रेनी और प्रबंधन को बधाई दी।
विशिष्ट अतिथि श्री विद्यानंद कुसुवाहा जी ने भी संस्था की धार्मिकता एवं परोउपकार की सराहना की और बच्चों को बधाईयां दी। तत्पश्चात रेव्ह . मदर अल्फोंसा ने अपने अध्यक्षता उद्बोधन में संस्था के कुछ और बातों को रौशनी डालने की प्रयास किया उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की अवधि, एक वर्ष से तीन महीने तक का है। अलग अलग कोर्स का समय एवं परीक्षा निर्धारित है।
राजस्व द्वारा 2 दिनों में 8 हाईवा सहित ट्रैक्टर जब्त
इस बीटीकेएम कम्युनिटी कॉलेज को इंडियन सेंटर फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑफ कम्युनिटी एजुकेशन चिन्नाई एवं नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में मदर जी ने पधारे सभी अतिथियों का दिल से आभार व्यक्त किया ।और सभी शिक्षिका एवं बच्चों को बधाईयां दी। कार्यक्रम की संचालन शिक्षिका श्रीमती निकिता देवांगन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे रेव्ह . सिस्टर सौम्या प्रिंसिपल गांधी मेमोरियल स्कूल रेव्ह . सिस्टर एल्जीया ,एवं सिस्टर कम्युनिटी । श्रीमती प्रभा कश्यप, कु. राम कुमारी पात्रे उपस्थित रहे।