बिना अनुमति पेड़ काटने वाले के ऊपर शिकायत एसडीएम से

डोंगरगांव/ पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेकों कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक शासन प्रशासन के द्वारा करते आ रहे हैं वहीं इस वर्ष गर्मी अभी अपने चरम सीमा पर तापमान लगातार वृद्धि हो रहा है लगभग 50 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हो रहा है इन सबके वजह है लगातार अंधाधुंध पेड़ पौधों की कटाई मुख्य वजह मान रहे हैं फिर भी हर स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए लोग सामने आने की कोशिश कर रहे हैं इनके बावजूद भी नगर के पुराने नगर पंचायत के सामने अस्पताल कालोनी में लगे हरे भरे औषधि गुण से भरपूर करंज वृक्ष को एक होटल व्यवसायी संतोष यादव के द्वारा धराशाई कर दिया साथ ही पेड़ के लकड़ी को अपने निजी उपयोग के लिए ले गया है

केंद्रीय मंत्री तोखन् साहू को साथियों सहित बधाई दिए महेश साहू

जिसके जानकारी मिलने पर अस्पताल कर्मचारी भोज साहू रेडियोग्राफर और राकेश कुर्रे बीपीएम के द्वारा टेलीफोनिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जानकारी दी साथ ही लिखित शिकायत थाना में भी किया वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी ने लिखित शिकायत कर दोषी व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही करने की मांग थाना प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व वन विभाग से किये है । इससे पूर्व में भी पुराने नगर पंचायत के सामने लगे हरे भरे अशोक पेड़ काटने वाले के ऊपर शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई है

इन्टरनेशनल क्लासिकल डांस फ़ेस्टिवल सम्मानित हुए रूपेश कुमार

4 अशोक पेड़ को काटकर धाराशाही

बिना अनुमति पेड़ काटने वाले के ऊपर शिकायत एसडीएम से

नगर पंचायत के पुराने भवन के सामने लगे हरे भरे 4 अशोक वृक्ष को काटकर धाराशाही करने वाले वाले नगर पंचायत के भवन में व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के द्वारा कांटा गया था जिसे प्रमुखता के साथ खबर कवरेज भी किए थे जिस अनुविभागीय अधिकारी ने वन विभाग को जांचकर कार्यवाही करने की बात कही थी लेकिन चार माह बाद भी दोषी व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं होने से संदेह के घेरे में पहुंच गए हैं मामला।

क्या कहता है अधिकारी

मनोज मरकाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने कहा है कि अस्पताल कालोनी में लगे पेड़ को काटने की जानकारी पत्र के माध्यम से आया है जिसमें संज्ञान में लेते हुए दोषी व्यक्ति पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया जायेगा क्योंकि करंज का पौधा औषधि पेड़ व वन्य प्रजाति के रूप में कीमती पेड़ होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *