युवा शक्ति समाज सेवी संस्था ने ब्लड बैंक की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौपा

चारामा/ युवा शक्ति समाज सेवी संस्था वा रेड क्रास सोसायटी चारामा के नेतृत्व में नगर के रानी दुर्गावती सामुदायिक हॉस्पिटल चारामा में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर भानू प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सम्मान नीय श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी को ज्ञापन सौंप कर इस विषय से अवगत कराया गया

युवा शक्ति समाज सेवी संस्था जन सुविधाओ को लेकर सौपा ज्ञापन

संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू ने विधायक मैडम को क्षेत्र के जन सुविधाओ को लेकर चारामा हॉस्पिटल में ब्लड बैंक की व्यवस्था को समय की मांग बताते हुए कहा की क्षेत्र के कई ऐसे गरीब जरूरत मंद लोग है जो रक्त की अवश्यकता के चलते तीन से पचास किलो मीटर की दूरी को तय करना पड़ता है जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और समय पर ब्लड नही मिलने पर कई लोगो को अपने जान से हाथ धोना पड़ जाता है

शपथ ग्रहण एवं महिला प्रकोष्ठ का हुआ गठन

वही चारामा विकासखंड के अंतर्गत सैकड़ो गांव आते है जो इसी अस्पताल पर निर्भर है और इन सारी सुविधाओ के आभाव के चलते क्षेत्र के लोगो को इधर उधर भटकना पड़ता है वही चारामा क्षेत्र के अंतर्गत कई युवा रक्तदान की मुहिम से जुड़े हुए है वा समय समय पर लोगो की मदद भी कर रहे है लेकिन चारामा में ब्लड बैंक की स्थापना होने से समूचे क्षेत्र के लोगो को इसका स्वास्थ्य की दृष्टि से फायदा होगा इस विषय को गंभीरता से विधायक महोदया के समक्ष रखा गया है वा जल्द ही ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर विधायक मैडम ने आश्वासन दिया

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उत्तम साहू रेड क्रॉस सोसायटी के प्रमुख विजय राय सर पवन जैन बोधन साहू हरी सौंदर्य धर्मेंद्र साहू कमलेश गावड़े पुरषोत्तम सोनवंशी राधेश्याम खुडश्याम सर देवेंद्र सिन्हा लाला सेन कुमार देवांगन पवन देवांगन दिलीप सोनकर राजू सोनी पप्पू लोहले सहित क्षेत्र के युवा साथी उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *