डोंगरगांव : जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने शहर के चिखली के लक्ष्मीबाई वार्ड नंबर 10 में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर रोक ,जिले के कोने कोने में चल रहे अवैध खनन पर रोक तथा शहर में खुले आम बिक रहे अवैध शराब पर रोक लगा कर कार्यवाही करने के लिए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, संभाग आयुक्त तथा पुलिस महानिरीक्षक और जिलाधीश के नाम तहसीलदार मनीष वर्मा को ज्ञापन सौपा है।
अवैध प्लॉटिंग की शिकायत
जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने बताया नगर निगम के वार्ड नंबर 10 लक्ष्मीबाई वार्ड में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत वार्डवासियों के द्वारा की गई थी तब दिखावे की कार्यवाही निगम द्वारा की गई थी और वाह वाही लूटी गई थी पर कुछ समय पश्चात बड़े रूप में मुरूम की सड़क बनवाकर अवैध प्लॉटिंग शुरू की गई साथ ही साथ वार्ड पार्षद के संरक्षण में श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे के संरक्षण में ट्यूबलर पोल लगाए गए
पिछले महीने सूचना के अधिकार नियम से जानकारी की मांग करने पर तत्काल ट्यूबलर पोल को काटकर वार्ड में शिफ्ट करवा दिया गया जिसकी सम्पूर्ण फोटो की छायाप्रति ज्ञापन के साथ प्रस्तुत की गई है ,साथ ही साथ शमसुल ने निगम कमिश्नर श्री गुप्ता को आड़े हाथ लेते हुए भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया है ,
SECL अपनी मांग को लेकर, प्रबंधन के खिलाफ भड़के ग्रामीण?
शमसुल ने कहा निगम कमिश्नर से मुलाकात करने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया था राजस्व विभाग से कार्यवाही करने कभी एसडीएम कभी कलेक्टर से कार्यवाही करने बोलो कहा गया जिस पे श्री आलम ने कहा कि गरीब ठेले वाले के ठेले निगम कमिश्नर उखाड़ कर फेंक सकते है पर अमीर भू माफियाओं पर कार्यवाही करने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं,
इसके पश्चात शमसुल ने कहा की डोंगरगांव और सोमनी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रेत खनन व भंडारण किया जा रहा है और तुंडीलेवा और भटगांव तिलाई तरफ अवैध मुरूम उत्खनन किया जा रहा है जिसमे भाजपा और कांग्रेस के कुछ लोग सल्लिप्त हैं तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए साथ ही साथ शहर विभिन्न थाना छेत्रो में अवैध शराब खुले आम बेची जा रही है जिसमे पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है
शमसुल आलम ने चेतावनी देते हुए कहा की तत्काल प्रभाव से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नही की गई तो उग्र प्रदर्शन के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला महासचिव क्रमश नमन पटेल ,संदीप सूर्यवंशी, मिलाप बघेल ,जिला सचिव तामेश्वर पटेल ,आदि निषाद ,आकाश साहू, अनिकेत पटेल,नितिन ठाकुर, खोमन पटेल आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।