गरियाबंद।प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सरकारी समिति कर्मचारी महासंघ रायपुर पंजीयन क्रमांक 6685 प्रांतीय संगठन द्वारा 18 जून 2024 को धरना स्थल तुता रायपुर में 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन व ज्ञापन आयोजित किया गया था।जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 24-25 जिला अध्यक्षों,प्रदेश पदाधिकारी गण बस्तर से कोरिया तक हजारों की संख्या में पहुंचे हुए थे। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन को महासंघ द्वारा निरंतर मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था।परंतु मांगो पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जिसके चलते सहकारी समिति के कर्मचारियों को हल्ला बोलने मजबूर कर दिया।
छत्तीसगढ़ सरकारी समिति का 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन
इस प्रदर्शन में उनके द्वारा तीन मांगे रखी गई,जिसमें से समिति के कर्मचारियों को प्रतिवर्ष राज्य कर्मचारीयो भांति वेतनमान,महंगाई भत्ता देने हेतु 5–5 लाख प्रबंधकीय दिया जावे।दूसरी मांग धान खरीदी पर सुखद देते हुए धान खरीदी नीति के परिवर्तन किया जाए ,प्रासंगिक सुरक्षा व कमिशन की राशि को बढ़ोतरी करें।
यदि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी नीति में आवश्यक संशोधन सुखत आदि का प्रावधान नहीं करती है तो आने वाले खरीफ वर्ष में धान खरीदी का बहिष्कार करने की बात कहे,वही तीसरी मांग सेवा नियम 2018 की आंशिक संशोधन किया जा कर समिति के कर्मचारियों को बैंक के खाली पदों पर लिया जाए,वेतन भत्ता में भी बढ़ोतरी किया जाए।
रेडियम रिफ्लेटर टेप दुर्घटना रोकने लगाया जा रहा
इन तीनों मांगों को लेकर पूरे जिले सहित छत्तीसगढ़ से लगभग 6000 से 7000 कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति धरना स्थल में दिया है।जिसमें प्रमुख रूप से बस्तर से सुभाष विश्वास,मन-बहल नारायण पुर,संतोष साहू कोंडागांव,उत्तम सेठिया जगदलपुर,कोरिया से अजय साहू,जांजगीर चांपा से गोविंद मिश्रा उपाध्यक्ष ,दुर्ग से जागेश्वर साहू कोषाध्यक्ष ,महासचिव राजनंदगांव ,खैरागढ़ यशवंत वर्मा,गरियाबंद से प्रमोद यादव,रामलाल साहू उपाध्यक्ष,गरियाबंद ध्वजाराम साहू बलोदा बाजार, प्रभाकर शंकर मिश्रा गरियाबंद,रायपुर से जय कुमार सपसा,विजय ठाकुर,बद्री तिवारी ,धमतरी से बलदेव राम साहू,मनोज साहू,जगदीश साहू,सेवक सिंन्हा मानपुर मोहला भाई लाल देवांगन,आरिफ खान आदि लोग उपस्थित थे।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस की टीम दिन भर अपनी ड्यूटी देते रहे।
शासन ने अपने प्रतिनिधि के रूप में सक्षम अधिकारी को भेज कर ज्ञापन लिए।प्रदर्शन में आए लोगो ने बताया कि आगे मांग पूरी नहीं होती है तो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू द्वारा जारी किया गया।